Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत को विकसित देश बनाने में कृषि क्षेत्र की भूमिका महत्वपूर्ण, किसानी शिक्षा पर ध्यान देने की जरुरतः तोमर

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Tue, 21 Mar 2023 08:59 PM (IST)

    पीएम नरेन्द्र मोदी के सपने के मुताबिक वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने में कृषि क्षेत्र की बड़ी भूमिका होगी। इसके लिए कृषि क्षेत्र में उच्च शिक्षा पर खास तौर पर ध्यान देना होगा। File Photo

    Hero Image
    भारत को विकसित देश बनाने में कृषि क्षेत्र की भूमिका महत्वपूर्ण।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी के सपने के मुताबिक वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने में कृषि क्षेत्र की बड़ी भूमिका होगी। इसके लिए कृषि क्षेत्र में उच्च शिक्षा पर खास तौर पर ध्यान देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि शिक्षा पर ध्यान देने की जरुरत

    इस काम में विश्व बैंक पहले से ही भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के साथ मिल कर एक परियोजना एनएएचईपी चला रहा है, जिसे आगे और विस्तार दिये जाने की तैयारी है। विश्व बैंक व आइसीएआर की मंशा है कि भारत विश्व स्तर पर कृषि क्षेत्र में उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने वाला एक प्रमुख हब बने।

    तीन दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन

    इस संबंध में आइसीएआर व विश्व बैंक की मदद से यहां तीन दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया। इस अवसर पर तोमर ने कहा कि जिस तरह की चुनौतियां कृषि क्षेत्र में पैदा हो रही हैं उससे पार पाने के लिए कृषि में उच्च शिक्षा पर और ज्यादा ध्यान देना होगा। तभी भारत एक विकसित देश बन पाएगा।

    कृषि सेक्टर में डिजिटल युग की जरुरत

    राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना (एनएएचईपी) के बारे में उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में इसकी उपलब्धि को देखते हुए इससे और ज्यादा उम्मीदें बढ़ गई हैं। इस अवसर पर विश्व बैंक के सीनियर कृषि वैज्ञानिक बेकजोद शामसीव ने कहा कि एनएएचईपी के तहत सभी लक्ष्यों को पूरा किया गया है। अब कृषि सेक्टर में डिजिटल के समावेश पर ज्यादा जोर दिया जाएगा।