Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rojgar Mela 2023: पीएम मोदी ने 51 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे, लोगों के जीवन को आसान बनाने का आवाह्न

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 05:04 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 51000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिया। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया। पीएम मोदी युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारत सरकार के कर्मचारी के तौर पर आप सभी को बड़े दायित्व निभाना है।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने 51 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 51,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिया। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान पीएम मोदी युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा, "आज 51,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया है। मैं आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। भारत सरकार के कर्मचारी के तौर पर आप सभी को बड़े-बड़े दायित्व निभाना है। आप जिस भी क्षेत्र और पद पर रहें आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता देशवासियों के जीवन को आसान बनाना होनी चाहिए।"

    देश भर के 37 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित

    यह रोजगार मेला देश भर के 37 स्थानों पर आयोजित किया गया। बता दें कि इस पहल का समर्थन करने वाले केन्द्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केन्द्र-शासित प्रदेशों में भर्तियां की जा रही हैं। देश भर से चुने गए नए कर्मचारी सरकार के राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, वित्तीय सेवाएं विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और श्रम और रोजगार मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों में योगदान करेंगे।

    युवाओं को अपना सशक्तिकरण करने का मौका

    यह रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की पीएम मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। इस रोजगार मेले से आगे और रोजगार सृजित करने की दिशा में एक उत्प्रेरक के तौर पर काम करने और युवाओं को अपना सशक्तिकरण करने और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान किए जाने की उम्मीद है।

    ये भी पढ़ें: China Pneumonia: चीन में बढ़ते निमोनिया प्रकोप के बीच केरल के CM का आया बयान, कहा- स्वास्थ्य विभाग ने राज्यव्यापी निगरानी की मजबूत