बेंगलुरू में फिर हुई रोड रेज की घटना, आरोपी ने चबा डाली युवक की उंगली; टूट गई हड्डी
बेंगलुरु से एक बार फिर रोड रेज की घटना सामने आई है जहां आरोपी ने एक युवक की उंगली चबा डाली। दरअसल पीड़ित की गाड़ी से उछलकर बारिश का पानी आरोपी की गाड़ी पर गिर गई जिसके बाद आरोपी ने युवक पर हमला कर दिया। इस हमले में आरोपी की उंगली और आंख के नीचे चोट आई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु से एक रोड रेज की घटना सामने आई है जहां सड़क पर जमा बारिश का पानी एक गाड़ी में गिर गया, जिसके बाद एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति की उंगली को काटकर उसे जख्मी कर दिया।
घटना 26 मई की रात की है। मगधी निवासी व्यवसायी जयंत शेकर अपनी पत्नी पार्वती और सास मंजुला के साथ होटल से खाना खा कर अपने घर वापस जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार से उछलकर सड़क पर पड़ा बारिश का पानी दूसरी गाड़ी में जा गिरा।
आरोपी के साथ मौजूद महिला ने भी किया ड्रामा
इसके बाद दूसरी गाड़ी के ड्राइवर और उसके बगल में बैठी महिला ने शेखर पर चिल्लाना शुरू कर दिया। हालांकि, अनजाने में हुई इस गलती के लिए शेखर ने माफी भी मांगी और अपनी गाड़ी आगे बढ़ा ली।
लेकिन आरोपी यहीं नहीं रुके उन लोगों ने शेखर की गाड़ी का पीछा किया और उसका रास्ता रोककर उस पर चिल्लाना शुरू कर दिया। उस व्यक्ति ने शेखर को नीचे उतरने के लिए मजबूर कर दिया और फिर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।
आरोपी ने आंख के नीचे भी किया हमला
इसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने शेखर पर हमला शुरू कर दिया। इस बीच शेखर ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन आरोपी ने काफी मजबूती से उसका हाथ पकड़ रखा था और फिर शेखर की दाहिने हाथ की उंगली पर काट लिया। फिर आरोपी शेखर की बाईं आंख के नीचे मुक्का मारकर धमकी देकर भाग गया।
शेखर की उंगली पर चोट काफी ज्यादा आई है और उसे उंगली की सर्जरी करानी पड़ी है, जिसका खर्च 2 लाख रुपये आया है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी और उसके साथ मौजूद महिला के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश जारी है।
शेखर की पत्नी ने बताया घटनाक्रम
शेखर की पत्नी पार्वती ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि शेखर के घायल होने के बाद उसे तुरंत शेषाद्रिपुरम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी उंगली की हड्डियां क्षतिग्रस्त हो गई है और सर्जरी जरूरी है। उन्होंने कहा, "मेरे पति अभी भी दर्द में हैं, जबकि हम अभी भी सदमे से उबर नहीं पाए हैं।"
पार्वती के अनुसार, कार में आरोपी के बगल में बैठी महिला भी काफी आक्रामक थी और वह नीचे उतरी और शेखर पर चिल्लाई और हमें खत्म करने की धमकी दी। इस घटना के बाद अगले दिन पार्वती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।