Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु में मध्य कैलाश जंक्शन पर सड़क धंसी, बड़ा हादसा होने से टला

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jun 2019 12:46 PM (IST)

    चेन्नई में मध्य कैलाश जंक्शन के पास सड़क धंस गई। बताया जा रहा है कि सड़क करीब छह फीट धंस गई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    तमिलनाडु में मध्य कैलाश जंक्शन पर सड़क धंसी, बड़ा हादसा होने से टला

    चेन्नई, एएनआइ। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में मध्य कैलाश जंक्शन के पास सड़क धंस गई। बताया जा रहा है कि सड़क करीब छह फीट धंस गई है। सड़क क्यों धंसी अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पायी है। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि भूमिगत जल निकासी कार्यों की वजह से सड़क धंसी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बृहस्पतिवार सुबह सड़क धंसने की वजह से यातायात पर असर पड़ा है। जिस दौरान यह हादसा हुआ उस वक्त कोई वाहन वहां से नहीं गुजरा। इसकी वजह से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।

    फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

    2018 में भी धंसी थी सड़क
    जनवरी 2018 में भी चेन्नई में एक सड़क धंस गई थी। चेन्‍नई में मेट्रो के भूमिगत निर्माण क्षेत्र में यह हादसा हुआ था। यहां अन्ना सलाई एरिया में भूमिगत निर्माण क्षेत्र के ऊपर की सड़क धंस गई। सड़क का लगभग 10 फीट लंबा हिस्‍सा धंस गया, जिसे देखकर आसपास के लोग घबरा गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस भी सड़क के धंस चुके एरिया को देखकर हैरान थी। हालांकि इस हादसे में भी कोई हादसा नहीं हुआ था।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप