Road Accident: हैदराबाद में लॉरी की वैन से टक्कर, चार लोगों की मौत
Road Accident in Hyderabad। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के पास एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना लॉरी की वैन में टक्कर होने की वजह से हुई।

हैदराबाद, पीटीआई। तेलंगाना का राजधानी हैदराबाद के पास तुरकयमजाल में मंगलवार तड़के एक लॉरी के एक वैन से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
दो लोगों की मौके पर मौत
अदितबला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना देर रात करीब दो बजे हुई, जब पीड़ित खड़ी वैन में सवार हो रहे थे, तभी सीमेंट लदी लॉरी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की जांच चल रही है।
आंध्र प्रदेश में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में सोमवार तड़के एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। सभी मंदिर का दर्शन कर लौट रहे थे। हादसा उनके वाहन की एक लॉरी से टक्कर होने की वजह से हुआ। पुलिस अधीक्षक के के एन अंबुराजन ने बताया कि वाहन में 12 लोग सवार थे। उनके वाहन को पेंचियानंतपुरम गांव में एक लॉरी ने टक्कर मार दी। सभी तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के दर्शन कर वापस आ रहे थे।
छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। सभी लोग एक ही परिवार के थे। मरने वालों में पांच महिलाएं और एक मासूम शामिल हैं। सभी लोग पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। यह हादसा पलारी पुलिस थाना क्षेत्र में गोडा पुलिया के नजदीक हुआ।
यूपी में तीन लोगों की मौत
यूपी के बिजनौर जिले में रविवार रात मुरादाबाद-बिजनौर हाईवे पर एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों बारात में शामिल होकर बाइक से घर जा रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।