Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishi Sunak Visit Akshardham: पत्नी अक्षता के साथ अक्षरधाम पहुंचे ऋषि सुनक, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात

    Rishi Sunak In Akshardham Temple ब्रिटेन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज पत्नी अक्षता समेत रविवार सुबह तड़के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ साढ़े सात बजे तक मंदिर में रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार ऋषि सुनक जल्द ही अक्षरधाम मंदिर पहुंचने वाले हैं। इसे देखते हुए चारों और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Sun, 10 Sep 2023 07:09 AM (IST)
    Hero Image
    Rishi Sunak Visit Akshardham Temple: थोड़ी देर में अक्षरधाम पहुंचेगे ऋषि सुनक, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का पहरा

    नई दिल्ली, जेएनएन। ब्रिटेन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज रविवार सुबह तड़के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ साढ़े सात बजे तक मंदिर में रहेंगे। सुनक की सुरक्षा को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, ऋषि सुनक जल्द ही अक्षरधाम मंदिर पहुंचने वाले हैं। इसे देखते हुए चारों और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं।

    लक्ष्मी नगर चुंगी के पास से आईटीओ की तरफ जाने वाला विकास मार्ग को बैरिकेड लगा कर बंद किया गया हैं अक्षरधाम के आसपास भारी संख्या में सेना व पुलिस के जवान तैनात है किसी को एक मिनट तक नहीं रुकने दिया जा रहा।

    मंदिर के बाहर पुलिसकर्मियों ने बेरिकेड्स लगा दिए हैं और भारी संख्या में जवान तैनात कर दिए गए हैं।  गौरतलब है देर रात से बारिश का दौर जारी है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जवान बारिश में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने में मुस्तैद हैं। फिलहाल, खबर लिखे जाने तक दिल्ली में बारिश थमी हुई है।