Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assam के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में गैंडे ने दो अधिकारियों पर किया हमला, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 05 Feb 2024 09:18 AM (IST)

    Assamकाजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में एक गैंडे के हमले में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में वन विभाग के कर्मचारी टोनुज बोरा और जयंत हजारिका हैं। एक वन रक्षक और एक होम गार्ड हैं। रविवार शाम को जब वे गश्त कर रहे थे तो एक गैंडे ने उन पर हमला कर दिया। दोनों घायलों को इलाज के लिए गुवाहाटी के अपोलो अस्पताल में रेफर किया गया है।

    Hero Image
    काजीरंगा नेशनल पार्क में गैंडे के हमले में दो घायल (फाइल इमेज)

    एएनआई, गोलाघाट।  असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में रविवार शाम को गैंडे के हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि असम के गोलाघाट जिले में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व के वेरवेरी क्षेत्र में एक गैंडे के हमले में दो लोग (एक वन रक्षक और एक होम गार्ड) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्तियों की पहचान टोनुज बोरा और जयंत हजारिका के रूप में की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व की निदेशक सोनाली घोष ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि यह घटना वेरवेरी इलाके के पास हुई, जहां रविवार शाम को जब वे गश्त कर रहे थे तो एक गैंडे ने उन पर हमला कर दिया। सोनाली घोष ने कहा, "घायल व्यक्तियों को बेहतर निदान और उपचार के लिए गुवाहाटी के अपोलो अस्पताल में रेफर किया गया था। उन्हें बोराकाटा अवैध शिकार विरोधी शिविर में तैनात किया गया था।"

    इलाज के लिए 6 हजार देने का किया वादा

    वन रेंज अधिकारी ने कहा, "स्थिति को देखते हुए, हमने परिवार को अपना समर्थन देने का वादा किया है और चिकित्सा खर्चों में सहायता के लिए उनके खाते में छह हजार रुपये जमा करने का वादा किया है।"

    3 फरवरी को भी हुई थी ऐसी घटना

    इससे पहले, शनिवार (3 फरवरी) को बोकाखाट के पास डिफालूपाथर इलाके में गैंडे के हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया था। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व के निदेशक ने कहा कि घटना के बाद, वन रेंज अधिकारी ने व्यक्तिगत रूप से घायल व्यक्ति के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया था।

    यह भी पढ़ें- Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, दिल्ली में कोहरा तो UP-बिहार में बरसेंगे बादल; जानें अन्य राज्यों का हाल