Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal: आरजी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा की मौत, रहस्य घहराया; मां ने प्रेमी पर लगाया आरोप

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 14 Sep 2025 07:06 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सरकारी आर.जी. कार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की एक आदिवासी महिला मेडिकल छात्रा की मौत संदिग्ध हालातों में हो गई। पीड़िता के माता-पिता ने शनिवार दोपहर दावा किया था कि उनकी बेटी की मौत अप्राकृतिक थी। उसकी मां ने यह भी दावा किया कि उसकी बेटी का मंगेतर उसकी मौत के लिए जिम्मेदार है। पुलिस जांच में जुट गई है।

    Hero Image
    आरजी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा की मौत, रहस्य घहराया (सांकेतिक तस्वीर)

     आईएएनएस, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सरकारी आर.जी. कार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की एक आदिवासी महिला मेडिकल छात्रा की मौत संदिग्ध हालातों में हो गई।

    मृतक अपने प्रेमी के साथ रहती थी

    पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह रहस्यमय मौत शुक्रवार दोपहर को हुई, जब मृतका कथित तौर पर अपने मंगेतर, जो मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर डॉक्टर है, उसके साथ मालदा में रह रही थी। वह दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट की मूल निवासी हैं, जहां उनके माता-पिता रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां ने मंगेतर पर लगाए आरोप

    पीड़िता के माता-पिता ने शनिवार दोपहर दावा किया था कि उनकी बेटी की मौत अप्राकृतिक थी। उसकी मां ने यह भी दावा किया कि उसकी बेटी का मंगेतर उसकी मौत के लिए जिम्मेदार है, क्योंकि वह उसकी बेटी से शादी नहीं करना चाहता था, जबकि दोनों के बीच संबंध थे।

    पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

    मालदा के इंग्लिश बाजार पुलिस थाने के कर्मियों ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मालदा जिला पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण किसी विशेष दवा का ओवरडोज बताया गया है। लेकिन मौत के असली कारण का पता विस्तृत पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

    आरोपी मंगेतर फरार

    शुक्रवार दोपहर मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पीड़िता की मौत की सूचना मिलने के बाद से ही आरोपी मंगेतर फरार है। जांच अधिकारी उसकी तलाश में जुटे हैं। पीड़िता की मां द्वारा शनिवार दोपहर पुलिस और स्थानीय मीडियाकर्मियों को दिए गए बयान के अनुसार, उसका मालदा मेडिकल के उक्त जूनियर डॉक्टर के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

    री बेटी को गर्भपात के लिए मजबूर किया- पीड़िता की मां

    पीड़िता की मां ने शनिवार दोपहर दावा किया कि हाल ही में दोनों ओडिशा के पुरी गए और वहां मंदिर में शादी कर ली। हाल ही में मेरी बेटी गर्भवती हो गई और मैंने उसे और उसके मंगेतर को शादी करने की सलाह दी। मेरी बेटी मान गई। लेकिन उसका मंगेतर इससे बचने की कोशिश कर रहा था। इसके बजाय, उसने मेरी बेटी को गर्भपात के लिए मजबूर किया। इससे दोनों के बीच दूरियां आ गईं।

    पीड़िता की मां ने दावा किया कि करीब चार दिन पहले उसकी बेटी अपने मंगेतर के साथ मामला सुलझाने के लिए मालदा गई थी और उसने मालदा शहर में एक होटल में कमरा भी किराए पर लिया था।

    पीड़िता की मां ने कड़ी सजा की मांग

    पीड़िता की मां ने कहा कि शुक्रवार दोपहर हमें मालदा से सूचना मिली कि हमारी बेटी की हालत गंभीर है। हम बालरुघाट से मालदा पहुंचे और वहां पहुंचकर हमें पता चला कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब हम वहां पहुंचे, तो हमने अपनी बेटी को अंतिम अवस्था में देखा...जल्द ही उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    मेरी बेटी की हत्या कर दी गई थी और उसके मंगेतर ने शायद उसे कोई ज़हरीली चीज़ खिला दी थी। मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। हम उसके लिए कड़ी से कड़ी सजा चाहते हैं।