Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RG Kar Case: टास्क फोर्स ने डॉक्टरों की सुरक्षा पर सौंपी रिपोर्ट, केस को बंगाल से ट्रांसफर करने से SC का इनकार

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Thu, 07 Nov 2024 03:56 PM (IST)

    RG Kar Case कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने सीबीआई से अब तक की जांच पर सौंपी रिपोर्ट पढ़ी। डॉक्टरों की सुरक्षा पर नियम बनाने के लिए गठित राष्ट्रीय टास्क फोर्स ने भी कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश की है। पढ़ें सुनवाई में क्या-क्या हुआ।

    Hero Image
    सीबीआई ने अब तक की जांच की स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी। (File Image)

    पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को कोलकाता डॉक्टर दुष्कर्म-हत्या मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान मामले की जांच कर रही सीबीआई ने कोर्ट में अब तक की गई जांच की स्टेटस रिपोर्ट सौंपी। सुप्रीम कोर्ट ने नोट किया कि कोलकाता की अदालत ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि चूंकि जांच चल रही है, इसलिए हम टिप्पणी करने से बचते हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा पर प्रोटोकॉल बनाने के लिए गठित राष्ट्रीय टास्क फोर्स ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट भी पेश की।

    मुकदमे को स्थानांतरित करने से इनकार

    सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय टास्क फोर्स की रिपोर्ट को सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के साथ साझा करने को कहा। साथ ही कोर्ट ने पश्चिम बंगाल से बाहर मुकदमे को स्थानांतरित करने से भी इनकार कर दिया।

    रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता के परिजनों ने कोर्ट में तर्क दिया था कि कथित प्रभाव और जन भावनाओं के कारण पश्चिम बंगाल में मामले की निष्पक्ष सुनवाई मुश्किल है, इसलिए न्यायिक प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए केस को ट्रांसफर कर दिया जाए। हालांकि, कोर्ट ने इससे इनकार करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की न्यायपालिका ऐसे मामलों को निष्पक्षता से संभालने में सक्षम है।

    (खबर अपडेट की जा रही है)