Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली और इंदौर से मिलेगी डायरेक्ट कनेक्टिविटी, रीवा एयरपोर्ट पर 72 सीटर विमान का सफल ट्रायल

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 04:14 PM (IST)

    रीवा एयरपोर्ट पर 72 सीटर विमान का सफल ट्रायल हुआ, जिससे दिल्ली, इंदौर और मुंबई के लिए सीधी उड़ानें जल्द शुरू होंगी। एलायंस एयर नवंबर 2025 से और इंडिगो एयरलाइंस जनवरी 2026 से अपनी सेवाएं शुरू करेंगी। डिप्टी सीएम ने इसे विंध्य क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण कदम बताया।

    Hero Image

    रीवा में 72 सीटर विमान का सफल ट्रायल

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चोरहटा स्थित रीवा एयरपोर्ट पर गत मंगलवार को पहली बार 72 सीटर विमान ने सफलतापूर्वक लैंडिंग की। इससे पहले रीवा एयरपोर्ट पर सिर्फ 19 सीटर विमान ही उड़ान भरते थे। सफल ट्रायल के बाद अब जल्द ही रीवा से दिल्ली, इंदौर और मुंबई के लिए नियमित फ्लाइटें शुरू होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार दोपहर एलायंस एयर कंपनी की टेस्ट फ्लाइट जबलपुर से उड़ान भरकर रीवा एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एलायंस एयर के इंजीनियर्स की टीम ने रनवे, सुरक्षा, और टेकऑफ पैरामीटर्स की जांच की। निर्धारित मानकों के परीक्षण के बाद लैंडिंग को पूरी तरह सफल घोषित किया गया।

    दो एयरलाइंस शुरू करेंगी फ्लाइट

    एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार नवंबर 2025 के शुरुआती दिनों से अलायंस एयर 72 सीटर विमान सेवा शुरू करेगी। वहीं, इंडिगो एयरलाइंस 1 जनवरी 2026 से अपनी उड़ानें शुरू करेगी। दोनों एयरलाइंस अलग-अलग रूट्स पर संचालित होंगी। अलायंस एयर दिल्ली रूट पर जबकि इंडिगो इंदौर और मुंबई रूट पर सेवा देगी।

    रीवा से पहली बार बड़े विमान की सफल लैंडिंग पर प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा कि यह विंध्य क्षेत्र के विकास की दिशा में बड़ा कदम है और अब रीवा सीधे देश के प्रमुख शहरों से जुड़ेगा।