Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP में शराब की बोतलों के साथ सरकारी अफसरों की 'सेल्फी' हुई वायरल, सभी को किया गया सस्पेंड

    By Shashank PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 19 Apr 2020 02:06 PM (IST)

    एमपी राजस्व विभाग के तीनों अधिकारियों अजय धाकड़ धर्मेन्द्र मेहरा और दयाराम वर्मा को एसडीएम बरेली ब्रजेंद्र सिंह रावत ने उनके पद से तत्काल बर्खास्त कर द ...और पढ़ें

    Hero Image
    MP में शराब की बोतलों के साथ सरकारी अफसरों की 'सेल्फी' हुई वायरल, सभी को किया गया सस्पेंड

    रायसेन, एएनआइ। देश भर में कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने के लिए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया है। इस वजह से देश भर में शराब की दुकानें भी बंद हैं। इस बीच मध्य प्रदेश राजस्व विभाग के तीन अधिकारियों की कारस्तानी उन पर भारी पड़ी है।शराब की बोतलें पकड़े हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश राजस्व विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। तीनों अधिकारियों अजय धाकड़, धर्मेन्द्र मेहरा और दयाराम वर्मा को शनिवार(18 अप्रैल) को एसडीएम बरेली ब्रजेंद्र सिंह रावत ने निलंबित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देश पर एसडीएम ब्रजेंद्र सिंह रावत ने इन तीनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया।इन तीनों अधिकारियों अजय धाकड़, धर्मेन्द्र मेहरा और दयाराम वर्मा की यह तस्वीर 17 अप्रैल को सोशल मीडिया पर हो गई। तीनों अधिकारियों की शराब की महंगी बोतलों के साथ सेल्फी वाली तस्वीर कई सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई। जिसके बाद उनके खिलाफ जांच का आदेश दिया गया।जांच में उनकी अालमारी में शराब की बोतलें पाई गईं। इसके बाद प्रशासन की छवि धूमिल करने के आरोप में तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

    जांच में पाया गया कि राजस्व विभाग के तीनों अधिकारियों के घर की आलमारी में शराब की बोतलें पाई गईं। जिससे ये बात सच साबित होती है कि तस्वीरें सही हैं। राज्य प्रशासन के मुताबिक कोरोना वायरस लॉकडाउन में इस प्रकार की अशोभनीय हरकत से निश्चित रूप से प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। इसको गंभीर कृत्य मानते हुए मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से तीनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

    इस निलंबन अवधि में तीनों अधिकारियों(अजय धाकड़, धर्मेन्द्र मेहरा और दयाराम वर्मा) के तहसील बरेली का मुख्यालय तहसील उदयपुरा किया गया है। इस दौरान उनके जीवन निर्वहन के लिए जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।