Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमें सर्विस बंद करने की जरूरत नहीं' भारत में Reuters के X अकाउंट ब्लॉक होने पर केंद्र का बयान

    अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स का आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट भारत में बंद हो गया है। हालांकि केंद्र सरकार ने कहा है कि रॉयटर्स के अकाउंट को ब्लॉक करने की कोई आवश्यकता नहीं थी। रॉयटर्स ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। रॉयटर्स के दुनियाभर में 2600 पत्रकार कार्यरत हैं।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Sun, 06 Jul 2025 02:37 PM (IST)
    Hero Image
    समाचार एजेंसी रॉयटर्स का आधिकारिक अकाउंट भारत में ब्लॉक।(फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली।  अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स का आधिकारिक अकाउंट भारत में ब्लॉक हो चुका है। हालांकि, केंद्र सरकार ने कहा कि भारत में रॉयटर्स के एक्स अकाउंट को ब्लॉक की "कोई आवश्यकता नहीं" है।

    भारत में अकाउंट बंद होने को लेकर समाचार एजेंसी ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि दुनियाभर की लगभग 200 जगहों पर रायटर्स के 2,600 पत्रकार कार्यरत हैं।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें