Extortion Scam: एक्सटार्शन का शिकार हुए पूर्व बैंककर्मी, ब्लैकमेल के नाम पर 17,80,000 रुपये की ठगी
मुंबई के बांद्रा के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उनके साथ लाखों रुपये की ठगी की गई है। बांद्रा के 64 वर्षीय शख्स ने कहा कि उनके साथ एक्सटार्शन मामले में 1780000 रुपये की ठगी हुई है। उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

मुंबई, आनलाइन डेस्क। मुंबई के बांद्रा के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसके साथ लाखों रुपये की ठगी की गई है। बांद्रा के 64 वर्षीय शख्स ने कहा कि उसके साथ एक्सटार्शन मामले में 17,80,000 रुपये की ठगी हुई है। उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें व्हाट्सएप पर एक अज्ञात महिला का मैसेज आया और बाद में उसके साथ चैट करना शुरू कर दिया। इसके बाद महिला ने व्हाट्सएप वीडियो काल किया, जिसमें वह नग्न अवस्था में थी। इस घटना के बाद, महिला ने व्यक्ति को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
व्हाट्सएप पर बनाया शिकार
शिकायतकर्ता के अनुसार, महिला ने अपना परिचय पूजा शर्मा के रूप में दिया और खुद को वह गुजरात की रहने वाली बताई। इसके बाद दोनों के बीच व्हाट्सएप चैट शुरू हो गई। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति एक राष्ट्रीय बैंक से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा, 'चैट करने के बाद, महिला ने वीडियो काल किया, जिसमें वह नग्न अवस्था में थी। महिला ने वीडियो को रिकार्ड कर लिया और वायरल करने की धमकी देने लगी। इसके बदले महिला ने 10 हजार रुपए की मांग की।'
साइबर अधिकारी बनकर की ठगी
पैसों की मांग के बाद, व्यक्ति डरकर अज्ञात महिला को 10,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके दो दिनों बाद, व्यक्ति को एक अज्ञात नंबर से काल आया। काल करने वाला व्यक्ति ने खुद को दिल्ली साइबर सेल से विक्रम राठौड़ बताया और कहा कि महिला ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। फोन करने वाला व्यक्ति ने कहा कि इस मामले को निपटाने के लिए और पैसों की मांग की। पीड़ित व्यक्ति ने फिर से डरकर 13 अलग-अलग बैंक खातों में 16,50,000 रुपये भेज दिया।
सबूत मिटाने के लिए फिर से मांगे पैसे
पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि इसके बाद उसे फिर फोन आया और बताया कि उसके वीडियो यूट्यूब और फेसबुक पर अपलोड कर दिया गया है, जिसे हटाने के लिए 1,30,000 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया। पीड़ित व्यक्ति ने फिर से पैसे भेज दिए। प्राथमिकी के अनुसार, शिकायतकर्ता को विक्रम राठौड़ का फिर फोन आया और कहा गया कि उस महिला ने आत्महत्या कर ली है और पैसे की मांग की गई। इसके बाद अंत में पीड़ित व्यक्ति ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।