Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस पाकिस्तानी आतंकी ने दहला दी थी मुंबई, यूपी में उसके नाम से जारी हो गया प्रमाण पत्र

    By Vikas JangraEdited By:
    Updated: Sat, 17 Nov 2018 02:12 PM (IST)

    मुंबई में हमला कर कत्लेआम मचाने वाले आतंकी अजमल कसाब के नाम से यूपी में निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया।

    जिस पाकिस्तानी आतंकी ने दहला दी थी मुंबई, यूपी में उसके नाम से जारी हो गया प्रमाण पत्र

    औरैया, जागरण संवाददाता। मुंबई में 26 नवंबर 2008 को आतंकी हमला कर कत्लेआम मचाने वाले पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब का उत्तर प्रदेश के औराया जिले में निवास प्रमाण-पत्र जारी कर दिया गया।

    बिधूना तहसील के लापरवाह अधिकारियों ने इस दुर्दात आतंकी की फोटो लगाकर किए गए आवेदन पर निवास प्रमाण-पत्र जारी कर दिया। मामला सामने आने के बाद एसडीएम ने प्रमाण-पत्र निरस्त करने के आदेश के साथ ही लेखपाल को जवाब तलब किया है। गौरतलब है कि आतंकी को कुछ वर्ष पूर्व फांसी दी जा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत 21 अक्टूबर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने कसाब का फोटो लगाकर आवेदन कर दिया, जिस पर लेखपाल की रिपोर्ट लगने के बाद एसडीएम ने निवास प्रमाण-पत्र जारी कर दिया। आवेदन में कसाब के पिता के स्थान पर मो. आमिर व मां के स्थान पर मुमताज बेगम लिखा हुआ है।

    Mumbai Attack Terrorist Ajmal Kasab

    आवेदन पर लेखपाल ने रिपोर्ट लगा दी, जिसके बाद एसडीएम द्वारा कसाब का निवास प्रमाण-पत्र जारी कर दिया गया। मामले की जानकारी होने पर एसडीएम बिधूना प्रवेंद्र कुमार ने पूरे मामले की जांच करवाई, जिसमें आवेदन में दिए गए तथ्य गलत पाए जाने पर उन्होंने उक्त निवास प्रमाण-पत्र निरस्त करने के आदेश दिए। साथ ही लेखपाल को नोटिस देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

    मामला संज्ञान में आते ही त्वरित जांच कराई गई। जांच में इस नाम का कोई व्यक्ति उपरोक्त पते पर नहीं मिला। प्रमाण-पत्र को निरस्त करने के लिए एनआइसी को लिखा गया है। लेखपाल से स्पष्टीकरण मांगा गया है। -प्रवेंद्र कुमार, एसडीएम, बिधूना