कर्नाटक में धर्म के आधार पर नहीं मिलेगा आरक्षण, मुसलमानों को मिलने वाला कोटा वोकालिग्गा व लिंगायतों में बंटेगा

कर्नाटक में अब धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं मिलेगा। कर्नाटक सरकार ने धार्मिक आधार पर अल्पसंख्यक मुसलमानों को दिए जाने वाले चार प्रतिशत आरक्षण को हटाने का फैसला लिया है। यह आरक्षण कर्नाटक के प्रभुत्व वाले समुदाय वोकालिग्गा और लिंगायतों को दो-दो प्रतिशत कोटा दिया जा रहा है।