Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक में धर्म के आधार पर नहीं मिलेगा आरक्षण, मुसलमानों को मिलने वाला कोटा वोकालिग्गा व लिंगायतों में बंटेगा

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 25 Mar 2023 10:06 PM (IST)

    कर्नाटक में अब धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं मिलेगा। कर्नाटक सरकार ने धार्मिक आधार पर अल्पसंख्यक मुसलमानों को दिए जाने वाले चार प्रतिशत आरक्षण को हटाने ...और पढ़ें

    Hero Image
    कर्नाटक में धर्म के आधार पर नहीं मिलेगा आरक्षण। फोटो- एएनआई।

    बेंगलुरु, पीटीआई। कर्नाटक में अब धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं मिलेगा। कर्नाटक सरकार ने धार्मिक आधार पर अल्पसंख्यक मुसलमानों को दिए जाने वाले चार प्रतिशत आरक्षण को हटाने का फैसला लिया है। मुस्लिमों को अन्य पिछड़ा वर्ग की 2बी श्रेणी के तहत आरक्षण मिल रहा था। कैबिनेट ने धार्मिक अल्पसंख्यकों को आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस) की श्रेणी में लाने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो बराबर हिस्सा में बांटा जा रहा है चार प्रतिशत आरक्षण

    मुस्लिम नेताओं ने आरक्षण खत्म करने के लिए कर्नाटक सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। ओबीसी के तहत 2बी श्रेणी में मुसलमानों को दिए जाने वाले चार प्रतिशत आरक्षण को अब दो बराबर हिस्सा में बांटा जा रहा है। यह आरक्षण कर्नाटक के प्रभुत्व वाले समुदाय वोकालिग्गा और लिंगायतों को दो-दो प्रतिशत कोटा दिया जा रहा है। इन दोनों समुदायों के लिए यह आरक्षण 2सी और 2डी श्रेणियों के तहत दिया जा रहा है।

    धार्मिक कोटा को पूरी तरह से किया जा रहा है खत्म

    भाजपा सरकार ने यह फैसला कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए लिया है। कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने संवाददाताओं को बताया कि धार्मिक कोटा पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है और इसकी जगह मुसलमानों को बिना किसी शर्त के दस प्रतिशत आरक्षण वाली ईडब्ल्यूएस श्रेणी में रखा जा रहा है।

    वोकालिग्गा और अन्य को मिलने वाले आरक्षण में हुई बढ़ोतरी

    सीएम ने स्पष्ट किया कि अब वोकालिग्गा और अन्य को मिलने वाला कुल चार प्रतिशत आरक्षण बढ़कर छह प्रतिशत हो जाएगा। जबकि वीरशैव पंचमासाली और अन्य ( लिंगायत) को मिलने वाले पांच प्रतिशत आरक्षण बढ़कर सात प्रतिशत हो जाएगा। कैबिनेट ने वोकालिग्गा और लिंगायतों के लिए निर्धारित 3ए और 3बी श्रेणियों को खत्म कर दिया है और उसके स्थान पर उनके लिए दो नई2सी और 2डी श्रेणियां पिछले साल दिसंबर में निर्धारित की हैं।