Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Republic Day 2025: अद्भुत.. पिता हैं परेड कमांडर, बेटे ने कर्तव्य पथ पर 61 घुड़सवार सेना की टुकड़ी का किया नेतृत्व

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 26 Jan 2025 05:22 PM (IST)

    Republic Day 2025 गणतंत्र दिवस परेड में आज एक अद्भुत नजारा तब देखने को मिला जब परेड कमांडर पिता और उनके लेफ्टिनेंट बेटे दोनों कर्तव्य पथ पर दिखे। बेटे अहान कुमार ने कर्त्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में अपने हनोवरियन घोड़े रणवीर पर सवार होकर प्रतिष्ठित 61 घुड़सवार सेना की टुकड़ी का नेतृत्व किया। इस युवा अधिकारी के लिए ये गर्व का क्षण था।

    Hero Image
    Republic Day 2025 गणतंत्र दिवस परेड दिखा अनूठा संयोग।

    एएनआई, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड के दौरान आज एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। परेड में लेफ्टिनेंट अहान कुमार ने कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में अपने हनोवरियन घोड़े रणवीर पर सवार होकर प्रतिष्ठित 61 घुड़सवार सेना की टुकड़ी का नेतृत्व किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इस युवा अधिकारी के लिए ये गर्व का क्षण था। ऐसा इसिलए क्योंकि उनके पिता लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग परेड कमांडर हैं।

    दुनिया की एकमात्र सक्रिय घुड़सवार रेजिमेंट 

    वर्ष 1953 में स्थापित 61 घुड़सवार सेना की टुकड़ी (61 Cavalry) दुनिया की एकमात्र सक्रिय घुड़सवार रेजिमेंट है, जिसमें सभी 'राज्य घुड़सवार इकाइयों' का समामेलन है।

    अहान ने हासिल किया अनूठा गौरव

    इतिहास में दर्ज आखिरी घुड़सवार सेना अभियान का नेतृत्व करने का अनूठा गौरव अहान को प्राप्त हुआ, जिसमें 15वीं इंपीरियल कैवलरी ब्रिगेड के हिस्से के रूप में इस टुकड़ी ने तुर्की की आठवीं सेना को हराया था। इस कारण 23 सितंबर 1918 को हाइफा के रणनीतिक बंदरगाह पर कब्जा किया गया था। इसी को आज भारत और इजराइल में हाइफा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

    नई दिल्ली में तीन मूर्ति हाइफा चौक इस प्रतिष्ठित इकाई के सैनिकों और घोड़ों की वीरता और साहस का प्रमाण है, जिसने 39 युद्ध सम्मान जीते हैं।

    परेड के बाद नौ मशीनीकृत स्तंभ और नौ मार्चिंग टुकड़ियां थीं। इसके बाद ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स की टुकड़ी ने 'ओल्ड गोल्ड और ब्लड रेड' के शानदार रंगों में सजे ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स की गौरवशाली टुकड़ी का नेतृत्व किया, जिसकी कमान 19 गार्ड्स के कैप्टन भारत रवींद्र भारद्वाज के हाथों में थी।

    पैदल सेना रेजिमेंट है ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स 

    ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स सबसे वरिष्ठ पैदल सेना रेजिमेंट है और सबसे सम्मानित रेजिमेंटों में से एक है। इस रेजिमेंट को भारतीय सेना की पहली अखिल भारतीय ऑल क्लास रेजिमेंट होने का गौरव प्राप्त है और इसे 1949 में तत्कालीन कमांडर-इन-चीफ स्वर्गीय फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा, ओबीई द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण के लिए एक दूरदर्शी कदम के रूप में स्थापित किया गया था।

    ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स के बाद बलिदान की परंपरा और एक मजबूत सैन्य टुकड़ी के रूप में प्रसिद्ध जाट रेजिमेंट के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ी। इस टुकड़ी का नेतृत्व कैप्टन अजय सिंह गार्सा ने किया। 

    जाट रेजिमेंट की उत्पत्ति वर्ष 1795 में हुई थी जब कलकत्ता मिलिशिया की स्थापना की गई थी और बाद में 1859 में इसे नियमित इन्फैंट्री बटालियन में बदल दिया गया था।