Republic Day 2020: राजपथ पर भारतीय सेना का दम, रुद्र से लेकर वज्र और भीष्म ने दी सलामी
भारतीय सेना के युद्धक टैंक T-90 भीष्म ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सलामी दी
नई दिल्ली, एजेंसियां। आज देश 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजपथ पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इसके बाद राजपथ पर भारत की शौर्य शक्ति का प्रदर्शन किया गया। भारतीय सेना ने राष्ट्रपति को सलामी दी। राजपथ पर परेड के दौरान भारतीय सेना के युद्धक टैंक T-90 भीष्म ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सलामी दी। भीष्म टैंक की कमान 86 आर्मर्ड रेजिमेंट के कैप्टन सनी चाहर के हाथों में रही।
Delhi: The battle tank of the Indian Army, T- 90 Bhishma, is commanded by Captain Sunny Chahar of 86 Armoured Regiment, at the Rajpath. pic.twitter.com/uBZ9P9WNfG
— ANI (@ANI) January 26, 2020
परेड के दौरान रुद्र और ध्रुव (Advanced Light Helicopters) को देखने के लिए सभी की निगाहें आसमान रही, जिन्होंने यहां 71 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर डायमंड फॉर्म में फ्लाई-पास्ट का प्रदर्शन किया। इससे पहले राजपथ पर 21 तोपों ने सलामी दी, आसमान में 155 हेलिकॉप्टर यूनिट के 5 हेलिकॉप्टरों ने उल्टे 'Y' आकार में भरी उड़ान।
#राजपथ पर 21 तोपों ने दी सलामी, आसमान में 155 हेलिकॉप्टर यूनिट के 5 हेलिकॉप्टरों ने उल्टे 'Y' आकार में भरी उड़ान ।#RepublicDay #RepublicDay2020
Photo: Prasar Bharati News Services pic.twitter.com/qu5tX3FYAl
— IANS Tweets (@ians_india) January 26, 2020
हेलिकॉप्टर रुद्र और ध्रुव ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दी सलामी।
पांच अपाचे हेलीकॉप्टर ने भी अपना दमखम दिखाया।
5 #Apache helicopters flying in, the formation is led by Group Captain Mannarath Shylu VM, Commanding Officer 125 Helicopter Squadron. #RepublicDay #RepublicDayIndia
Photo: Prasar Bharati News Services pic.twitter.com/kHBPF7VnKb
— IANS Tweets (@ians_india) January 26, 2020
राजपथ पर चिनूक हेलिकॉप्टर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।