गौरव गोगोई के पाकिस्तानी संबंधों के बारे में रिपोर्ट विस्फोटक, सीएम हिमंत ने बड़े खुलासे का किया दावा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई और उनके परिवार के कथित पाकिस्तानी संबंधों की जांच करने वाली एसआइटी की रिपोर्ट विस्फोटक है। आगे कहा कि यह एक ऐसे गिरोह की ओर इशारा करती है जो देश की विकास प्रक्रिया को बदनाम करने और नीचा दिखाने के लिए काम कर रहा है।

पीटीआई, गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई और उनके परिवार के कथित पाकिस्तानी संबंधों की जांच करने वाली एसआइटी की रिपोर्ट विस्फोटक है। यह एक ऐसे गिरोह की ओर इशारा करती है, जो देश की विकास प्रक्रिया को बदनाम करने और नीचा दिखाने के लिए काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि एक गिरोह है, जो हमारे देश की विकास प्रक्रिया को बदनाम करने और उसका अपमान करने के लिए काम कर रहा है। इस गिरोह में एक पाकिस्तानी नागरिक और कांग्रेस सांसद की ब्रिटिश पत्नी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि एसआइटी ने देश की संप्रभुता के लिए खतरा पैदा करने वाले कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। कैबिनेट में इस पर चर्चा होने के बाद हम आम जनता के लिए रिपोर्ट जारी करेंगे और आगे उठाए जाने वाले कदमों पर भी फैसला करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।