नेशनल हाईवे पर गंदे टॉयलेट की सूचना दें, फास्टैग में इनाम के तौर पाएं एक हजार का रिचार्ज
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक नई पहल शुरू की है। अब टोल प्लाजा पर गंदे शौचालयों की शिकायत करने पर 1,000 रुपये का फास्टैग रिचार्ज इनाम मिलेगा। यात्री 'राजमार्ग यात्री' ऐप के माध्यम से जियो-टैग्ड फोटो अपलोड कर सकते हैं।

फास्टैग में इनाम के तौर पाएं एक हजार का रिचार्ज (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने स्वच्छ भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल शुरू की है। अब अगर आप किसी टोल प्लाजा पर गंदा टायलेट देखते हैं और उसकी जानकारी एनएचएआइ को देते हैं, तो आपको 1,000 रुपये का इनाम फास्टैग रिचार्ज के रूप में मिलेगा।
यह योजना 31 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू रहेगी।इस योजना के तहत हाईवे यात्री 'राजमार्ग यात्री' एप के नए संस्करण का उपयोग करके गंदे टायलेट की जियो-टैग्ड और टाइम-स्टैम्प्ड फोटो अपलोड कर सकते हैं।
इसके साथ ही उन्हें अपना नाम, लोकेशन, वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर (वीआरएन) और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। जांच के बाद यदि रिपोर्ट सही पाई जाती है, तो संबंधित वाहन नंबर पर 1,000 रुपये का फास्टैग रिचार्ज कर दिया जाएगा।
हर वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर को इस योजना की पूरी अवधि में केवल एक बार इनाम मिलेगा। इसी तरह, किसी भी एक टायलेट को एक दिन में सिर्फ एक बार ही इनाम के लिए माना जाएगा, भले ही उस पर कई शिकायतें की गई हों। यदि एक ही दिन में कई लोग एक ही टायलेट की रिपोर्ट करते हैं, तो केवल पहली सही रिपोर्ट को इनाम मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।