बिजली के झटके, बेरहमी से पिटाई, हत्या से पहले गिड़गिड़ाए थे रेणुकास्वामी; Photo वायरल
कर्नाटक के चर्चित रेणुकास्वामी हत्याकांड में पुलिस की ओर से चार्जशीट दाखिल करने के बाद अब घटना से जुड़ी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जि ...और पढ़ें

पीटीआई, बेंगलुरु। रेणुकास्वामी हत्याकांड में अदालत में पुलिस के आरोपपत्र दाखिल करने के एक दिन बाद इंटरनेट मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें हत्या से पहले रेणुकास्वामी को अपनी जान बचने के लिए गिड़गिड़ाते हुए देखा जा सकता है।
एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'कैमरे की तरफ देखते हुए बिना कपड़े पहने रेणुकास्वामी के चेहरे पर डर साफ झलक रहा था। इस तस्वीर को देखकर साफ समझ आता है की पीड़ित ने किस तरह यातनाएं झेली हैं।'
शरीर पर चोट के निशान
रेणुकास्वामी के शरीर पर चोट के कई निशान भी हैं। तस्वीर में वह अपनी जान की गुहार लगाता दिख रहा है। एक अन्य तस्वीर में पीड़ित एक ट्रक के पास जमीन पर पड़ा दिखाई दे रहा है। उसे डंडे से पीटा गया, उसे बिजली के झटके दिए गए और जमीन पर उठाकर फेंक दिया गया, जिससे कई फ्रैक्चर हुए।

हत्या से पहले रेणुकास्वामी के गिड़गिड़ाने की फोटो इंटरनेट पर वायरल। (Photo Source- Internet Media/X)
दर्शन के कपड़ों पर पाए गए खून के धब्बे
सूत्रों ने बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि होती है कि दर्शन के कपड़ों पर रेणुकास्वामी के खून के धब्बे पाए गए। दर्शन अपनी प्रेमिका पवित्र गौड़ा और 15 अन्य लोगों के साथ मामले में आरोपी है और यह सभी आरोपी राज्य की विभिन्न जेलों में न्यायिक हिरासत में हैं। 33 वर्षीय रेणुकास्वामी अभिनेता दर्शन के बहुत बड़े फैन थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।