Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भारत और US के संबंध कभी नहीं रहे इतने मजबूत,रो खन्ना बोले- स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होना सम्मान की बात

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Tue, 15 Aug 2023 12:13 AM (IST)

    भारतवंशी अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा कि भारत के साथ अपने संबंधों को अमेरिका लगातार विस्तार दे रहा हैयह 21वीं सदी में सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है।उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध इतने मजबूत कभी नहीं रहे।उन्होंने भारत के साथ घनिष्ठ संबंधों को उल्लेख करते हुए बताया कि मेरे दादा ने लाला लाजपत राय के साथ स्वतंत्रता संघर्ष में हिस्सा लिया था और उनके साथ जेल भी गए।

    Hero Image
    भारत और अमेरिका के संबंध कभी नहीं रहे इतने मजबूतः रो खन्ना। फोटोः एएनआई।

    नई दिल्ली, पीटीआई। भारतवंशी अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने सोमवार को कहा कि भारत के साथ अपने संबंधों को अमेरिका लगातार विस्तार दे रहा है, यह 21वीं सदी में सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध इतने मजबूत कभी नहीं रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे अमेरिकी सांसद

    भारत और भारतीय अमेरिकियों के लिए द्विदलीय अमेरिकी कॉकस के सह-अध्यक्ष रो खन्ना और सांसद माइकल वाल्ट्ज के नेतृत्व में अमेरिकी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल स्वतंत्रता समारोह में शामिल होने के लिए भारत के दौरे पर है।

    विश्व के हित में हैं दोनों देशों के संबंधः खन्ना

    खन्ना ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक, प्रौद्योगिकी व जलवायु क्षेत्र में सहयोग रिश्तों को मजबूत बना रहे हैं। उभरती प्रौद्योगिकी व रक्षा के क्षेत्र में गहरे संबंध न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि विश्व के हित में भी हैं।

    पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा रही सफल

    पीएम नरेन्द्र मोदी की हाल की अमेरिका यात्रा का उल्लेख करते हुए खन्ना ने कहा कि यह बहुत ही सफल रही। सितंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आएंगे।

    भारत को होना चाहिए सुरक्षा परिषद का सदस्यः खन्ना

    उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से साक्षात्कार में कहा कि जी-20 की अध्यक्षता भारत को एक विश्व शक्ति के रूप में मान्यता देती है, उसे सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य होना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि भारतीय नौसेना अमेरिकी नौसेना के साथ सहयोग कर अरब सागर में जहाजों की मुक्त आवाजाही को सुरक्षित बनाने में जुटी हैं।

    जेट इंजन पर क्या बोले?

    उन्होंने कहा कि भारत में जीई एयरोस्पेस के एफ-414 जेट इंजन के सह-उत्पादन के लिए निर्यात अधिकृत करने को लेकर कांग्रेस की मंजूरी प्राप्त करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने ऐसी परियोजनाओं को मंजूरी देने में तेजी लाने के लिए भारत को इजरायल, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे करीबी सहयोगियों के बराबरी का दर्जा देने के लिए कानून बनाने की योजना पर भी बात की।

    खालिस्तान समर्थकों की हिंसा को कोई स्थान नहीं

    समाचार एजेंसी एएनआई के साथ एक साक्षात्कार में खन्ना ने खालिस्तान समर्थकों की सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर बेशर्म हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि अमेरिकी दूतावास में हिंसा और अलगावादियों के लिए कोई स्थान नहीं है। पंजाब भारत का हिस्सा है, इसपर कोई सवाल नहीं है।

    दादा ने लिया स्वतंत्रता संघर्ष में हिस्सा

    उन्होंने भारत के साथ घनिष्ठ संबंधों को उल्लेख करते हुए बताया कि मेरे दादा ने लाला लाजपत राय के साथ स्वतंत्रता संघर्ष में हिस्सा लिया था और उनके साथ जेल भी गए। इसलिए भारतीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात है।