Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    देश में कोरोना वायरस संक्रमण से 24 घंटों में सबसे ज्‍यादा 265 मौतें और 7964 मामले

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 30 May 2020 11:50 AM (IST)

    भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 7964 मामले सामने आए हैं और 265 मौतें हुई।

    देश में कोरोना वायरस संक्रमण से 24 घंटों में सबसे ज्‍यादा 265 मौतें और 7964 मामले

    नई दिल्‍ली, एएनआइ। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 7,964 मामले सामने आए हैं और 265 मौतें हुई। हालांकि, डॉक्‍टर्स की मानें तो अभी भारत में इस महामारी का अभी चरम नहीं आया है। विशेषज्ञों के अनुमान के मुताबिक, भारत में जून-जुलाई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पीक पर होंगे। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,73,763 हो गई है। इसमें 86,422 सक्रिय मामले और 82,370 वो लोग भी शामिल हैं, जो इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं। भारत में अब कोरोना वायरस संक्रमण से मरनेवालों की संख्‍या 4,971 पहुंच गई है। महाराष्‍ट्र से सबसे ज्‍यादा कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि भारत दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्‍यादा प्रभावित देशों की सूची में 9वें नंबर पर है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक लगभग 47.40 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार सुबह से दर्ज 265 मौतों में से 116 महाराष्ट्र में, दिल्ली में 82, गुजरात में 20, मध्य प्रदेश में 13, तमिलनाडु में नौ, पश्चिम बंगाल में सात, तेलंगाना और राजस्थान में चार-चार, पंजाब में दो और छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, आंध्र प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एक-एक में हुई हैं।

    कोरोना वायरस से हुई कुल 4,971 मौतों में गुजरात में 980, दिल्ली में 398, मध्यप्रदेश में 334, पश्चिम बंगाल में 302, उत्तर प्रदेश में 198, राजस्थान में 184, तमिलनाडु में 154 और महाराष्ट्र में 2,098 शामिल हैं।

    महाराष्‍ट्र में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 2098 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 62,228 के पार पहुंच रहा है। यहां  बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 116 मौतें दर्ज की गई हैं। एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के कारण इतनी अधिक मौतें महाराष्‍ट्र में पहली बार दर्ज की गईं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्‍य में शुक्रवार को 2682 नये मामले सामने आये। इस बीच मुंबई के धारावी से अच्‍छी खबर सामने आई है। शुक्रवार को यहां कोरोना संक्रमण के कारण कोई मौत दर्ज नहीं हुई। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार धारावी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41 मामले सामने आये।