Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG Examination: नीट-2022 के लिए रिकार्ड 18.72 लाख अभ्यर्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन, करीब 95 प्रतिशत टेस्ट में हुए शामिल

    By Amit SinghEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2022 03:38 AM (IST)

    NEET-UG परीक्षा रविवार को 497 शहरों में 3570 केंद्रों पर आयोजित की गई। इसमें भारत के बाहर 14 शहर कोलंबो काठमांडू बैंकाक कुआलालंपुर सिंगापुर दुबई अबू धाबी मस्कट शारजाह कुवैत सिटी दोहा मनामा रियाद लागोस भी शामिल रहे।

    Hero Image
    नीट-2022 के लिए रिकार्ड 18.72 लाख अभ्यर्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

    नई दिल्ली, एजेंसियां। मेडिकल में प्रवेश के लिए रविवार को आयोजित हुए नीट में रिकार्ड करीब 95 प्रतिशत अभ्यर्थी बैठे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष कुल 18 लाख 72 हजार 329 उम्मीदवारों ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 10.64 लाख महिलाएं थीं। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि करीब 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। यह पहली बार था जब मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण की संख्या 18 लाख को पार कर गई। बीते वर्ष की तुलना में 2.5 लाख से अधिक की उल्लेखनीय वृद्धि हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें, NEET-UG बैचलर आफ मेडिसिन एंड बैचलर आफ सर्जरी (एमबीबीएस), बैचलर आफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस), बैचलर आफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस), बैचलर आफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएसएमएस) बैचलर आफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस) और बैचलर आफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) और बीएससी (एच) नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा है।

    NEET-UG परीक्षा रविवार को 497 शहरों में 3,570 केंद्रों पर आयोजित की गई। इसमें भारत के बाहर 14 शहर (कोलंबो, काठमांडू, बैंकाक, कुआलालंपुर, सिंगापुर, दुबई, अबू धाबी, मस्कट, शारजाह, कुवैत सिटी, दोहा, मनामा, रियाद, लागोस) भी शामिल रहे। अधिकारिक बयानों के मुताबिक देश में जयपुर में सर्वाधिक 52,351 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पश्चिम सिमि में सबसे कम 105 उम्मीदवार परीक्षा में बैठे। इसी तरह भारत के बाहर उम्मीदवारों की संख्या दुबई में सर्वाधिक 646 और थाईलैंड में न्यूनतम छह रही।

    जानकारी के मुताबिक परीक्षा के आयोजन में 494 शहर समन्वयक, 3,911 पर्यवेक्षक, 7,877 उप पर्यवेक्षक, 3,570 केंद्र अधीक्षक,1,56,504 पर्यवेक्षक, 39, 330 सहायक कर्मचारी, 7, 877 प्रशासनिक कर्मचारी और 684 उड़नदस्ते लगे। पिछले साल, नीट--अंडरग्रेजुएट परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी। इसमें 95 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत उम्मीदवार शामिल हुए थे। कुल 15.44 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में बैठे, जोकि 3,858 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इनमें से 8.70 लाख अभ्यर्थियों ने सफलता पाई थी।