देश में रिकॉर्ड तोड़ हुआ खाद्यान का उत्पादन, कृषि मंत्री ने दिया अलग-अलग फसलों का ब्योरा
Record Food Grain Production कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि देश में खाद्यान्न का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है जो 3539.59 लाख टन तक पहुँच गया है। यह पिछले वर्ष के उत्पादन से 216.61 लाख टन अधिक है। धान गेहूं मक्का मूंगफली और सोयाबीन के उत्पादन ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। किसानों की मेहनत, कृषि वैज्ञानियों की कुशलता एवं सरकार की कृषि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से खाद्यान्न में रिकॉर्ड 6.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उत्पादन बढ़कर 3539.59 लाख टन हो गया है, जो 2023-24 के 3322.98 लाख टन से 216.61 लाख टन अधिक है।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को 2024-25 के तृतीय अग्रिम अनुमान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि धान, गेहूं, मक्का, मूंगफली एवं सोयाबीन के उत्पादन ने कीर्तिमान बनाया है।
भंडार भर गया है। उन्होंने कहा कि उत्पादन बढ़ाने के लिए कई योजनाएं प्रभावी तरीके से लागू की गईं। किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के जरिए कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाए गए। सस्ती खाद उपलब्ध कराने के लिए दो लाख करोड़ रुपये की फर्टिलाइजर सब्सिडी दी गई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजना से भी किसानों को काफी मदद मिली, जिसका परिणाम सामने है। दलहन-तिलहन का उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
चौहान ने विभिन्न फसलों के उत्पादन का ब्योरा भी दिया। उन्होंने बताया कि खरीफ मौसम में बुवाई का रकबा बढ़ा, जिससे चावल उत्पादन 1490.74 लाख टन, गेहूं 1175.07 लाख टन और मक्का 422.81 लाख टन का रिकार्ड उत्पादन हुआ।
इसी तरह श्रीअन्न 180.15 लाख टन, अरहर 35.61 लाख टन, चना 113.37 लाख टन उत्पादन हुआ है। तिलहन 426.09 लाख टन उत्पादन हुआ है, जिसमें मूंगफली 118.96 लाख टन (रिकार्ड), सोयाबीन 151.80 लाख टन (रिकार्ड), रेपसीड-सरसों में 126.06 लाख टन उत्पादन हुआ है। दलहन का उत्पादन 252.38 लाख टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष के 242.46 लाख टन उत्पादन की तुलना में 9.92 लाख टन ज्यादा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।