RBI जल्द जारी करेगा 20 रुपये के नए नोट, कैसा दिखेगा और पुराने नोटों का क्या होगा; जानिए
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) महात्मा गांधी सीरीज वाले 20 रुपये के नए नोट जारी करेगा। इन नोटों पर नए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। RBI ने स्पष्ट किया है कि नए नोटों का डिजाइन मौजूदा नोटों जैसा ही होगा और पहले जारी किए गए सभी 20 रुपये के नोट वैध रहेंगे। सेबी स्कोर्स ने अप्रैल में 4239 मामलों का निपटान किया है।

एजेंसी, मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज वाले 20 रुपये के नए बैंक नोट जारी करेगा। इन नोट पर नए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे।
RBI का कहना है कि नए नोटों में मौजूदा 20 रुपये के नोटों का डिजाइन और विशेषताएं बरकरार रहेंगे। केवल गवर्नर के हस्ताक्षर बदलेंगे। केंद्रीय बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि पहले जारी किए गए 20 रुपये के सभी नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर 2024 को आरबीआइ गवर्नर बने थे।
सेबी स्कोर्स ने 4,239 मामलों का किया निपटान
कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने अपने विवाद निवारण प्लेटफार्म स्कोर्स के जरिये इस वर्ष अप्रैल में 4,239 मामलों का निपटान किया है। सेबी के अनुसार, पिछले महीने इस आनलाइन प्लेटफार्म पर कुल 4,341 नए मामले पंजीकृत हुए। अप्रैल के अंत तक कुल 4,263 मामले लंबित थे। यह संख्या 31 मार्च को लंबित मामलों 4,161 से ज्यादा है।
(एएनआई, पीटीआई इनपुट के साथ)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।