Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI: डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति से मिली मंजूरी

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 06:53 AM (IST)

    केंद्र सरकार ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने डिप्टी गवर्नर की एक साल की अवधि के लिए नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। राजेश्वर राव का अगला कार्यकाल इसी वर्ष 9 अक्टूबर से शुरू होगा। इसके पहले वह आरबीआई के कार्यकारी निदेशक थे।

    Hero Image
    आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव के कार्यकाल को बढ़ाया गया।

    नई दिल्ली, पीटीआई। केंद्र सरकार ने सोमवार को आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव (RBI Deputy Governor M Rajeshwar Rao) का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने डिप्टी गवर्नर की एक साल की अवधि के लिए  नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी वर्ष 9 अक्टूबर से शुरू होगा नया कार्यकाल

    उन्होंने बताया कि डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव का अगला कार्यकाल इसी वर्ष 9 अक्टूबर से शुरू होगा। मालूम हो कि राव को अक्टूबर, 2020 में पहली बार तीन साल के लिए आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था। इसके पहले वह आरबीआई के कार्यकारी निदेशक थे।

    यह भी पढ़ेंः  लेनदेन नहीं करने पर कब बंद हो जाता है आपका Bank Account? जानिए क्या है इसे लेकर नियम

    1984 से ही केंद्रीय बैंक से जुड़े हुए हैं राव

    कोचीन विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर करने वाले राव साल 1984 से ही केंद्रीय बैंक से जुड़े हुए हैं। मालूम हो कि एक केंद्रीय बैंकर के रूप में उनके पास आरबीआई के कामकाज के कई पहलुओं का अनुभव है। एम राजेश्वर राव नई दिल्ली में बैंकिंग लोकपाल और अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई एवं राष्ट्रीय राजधानी में रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में भी काम कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ेंः Wilful Defaulter RBI: जानबूझकर लोन न चुकाने वालों पर सख्त हुआ आरबीआई, जारी किया सर्कुलर; पढ़ें डिटेल्स

    comedy show banner
    comedy show banner