Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर की मनमानी, रविशंकर का अकाउंट भी किया ब्लाक, केंद्रीय मंत्री ने दी चेतावनी, भारतीय कानून तो मानना ही पड़ेगा

    वस्तुत ट्विटर की चेतावनी ने रविशंकर को सख्त जवाब और चेतावनी देने का आधार दे दिया। एक तो भारत से पैसा कमा रहे ट्विटर ने अमेरिकी कानून का हवाला दिया और भारतीय कानून को मानने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Fri, 25 Jun 2021 10:45 PM (IST)
    Hero Image
    रविशंकर ने ट्विटर को दी चेतावनी, भारतीय कानून तो मानना ही पड़ेगा

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत के कानूनों के बजाय अपने नियमों को ज्यादा महत्व दिए जाने की बात कह चुके ट्विटर की मनमानी और हिमाकत बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को ट्विटर ने देश के कानून और सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) मंत्री रविशंकर प्रसाद का ही ट्विटर अकाउंट एक घंटे के लिए ब्लाक कर दिया। खुद ही दोबारा चालू किया तो इस नोटिस के साथ कि अगर फिर से कोई शिकायत मिली तो हमेशा के लिए अकाउंट ब्लाक कर दिया जाएगा। वहीं, रविशंकर ने ट्विटर को सख्त लहजे में कहा कि देश के कानून का पालन करना ही होगा। अभिव्यक्ति की आजादी की ट्विटर की दलील को आईना दिखाते हुए कानून मंत्री ने कहा कि सच्चाई यह है कि ट्विटर केवल अपना एजेंडा चलाना चाहता है, लेकिन भारत में यह संभव नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों फेसबुक, वाट्सएप, गूगल, इंस्टाग्राम जैसे तमाम इंटरनेट मीडिया ने भारत के आइटी कानून के पालन की दिशा में कदम बढ़ा दिए, लेकिन ट्विटर आनाकानी कर रहा है और अकड़ दिखाने से भी बाज नहीं आ रहा है। शुक्रवार को रविशंकर हैरत में पड़ गए जब उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट को ब्लाक पाया। संदेश था कि उन्होंने अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कापीराइट एक्ट का उल्लंघन किया है। एक घंटे बाद अकाउंट फिर चालू तो कर दिया गया, लेकिन यह चेतावनी दी गई कि फिर कोई शिकायत मिली तो हमेशा के लिए ब्लाक कर दिया जाएगा।

    ट्विटर ने अमेरिकी कानून का दिया हवाला

    वस्तुत: ट्विटर की चेतावनी ने रविशंकर को सख्त जवाब और चेतावनी देने का आधार दे दिया। एक तो भारत से पैसा कमा रहे ट्विटर ने अमेरिकी कानून का हवाला दिया और भारतीय कानून को मानने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं, आइटी कानून के तहत प्रविधान है कि कोई कदम उठाने से पहले उस ग्राहक को सूचित किया जाए जिसके खिलाफ शिकायत है। लेकिन ट्विटर ने न तो जानकारी दी और न ही अब तक यह बताया कि शिकायत किसने की। खैर, रविशंकर ने कहा, 'पिछले दिनों उन्होंने अलग-अलग टीवी चैनलों पर ऐसे इंटरनेट मीडिया को सबक दिया था जो कानून नहीं मान रहे हैं। उन साक्षात्कारों को ट्विटर पर साझा भी किया गया था। लगता है कि ट्विटर घबरा गया है, इसीलिए मनमाने तरीके से मेरा अकाउंट ब्लाक कर दिया। वह खुद को अभिव्यक्ति की आजादी का सिपाही बताता है, लेकिन सच्चाई यह है कि वह डरा-धमकाकर अपना एजेंडा चलाना चाहता है। वह जो करना चाहता है करे, लेकिन देश का आइटी कानून मानना ही पड़ेगा। इससे कोई समझौता नहीं हो सकता।'

    रोचक यह है कि रविशंकर के ट्विटर और कू अकाउंट पर ऐसे लोगों की भरमार दिखी जो चाहते हैं कि अब ट्विटर पर कार्रवाई जरूरी है। किसी ने कहा- आप कानून मंत्री हैं, इन्हें देश के कानून का पाठ पढ़ाइए। तो दूसरे ने कहा- भाजपा सरकार तो पाकिस्तान में घुसकर दुश्मनों को मार चुकी है, फिर देश के अंदर देश के कानून को मना करने वालों पर रहम क्यों?

    संसदीय समिति पहले ही ट्विटर को कर चुकी है आगाह

    ट्विटर के रुख पर संसदीय समिति भी रोष जता चुकी है और कानून मानने के प्रति आगाह कर चुकी है। सूत्रों का कहना है कि ट्विटर का इंटरमीडियरी दर्जा खत्म हो चुका है। अदालत में कुछ मामले चल रहे हैं। ऐसे में थोड़ा वक्त और दिया जा रहा है, उसके बाद कार्रवाई तय है। वैसे भी ट्विटर अकाउंट धारकों की संख्या भारत में बहुत ज्यादा नहीं है।

    शशि थरूर का अकाउंट भी हुआ ब्लाक

    समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, कानून मंत्री रविशंकर का ट्विटर अकाउंट ब्लाक होने के थोड़ी देर बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी कहा कि उन्हें भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा। सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष थरूर ने कहा कि भारत में संचालन और उनके व रविशंकर का अकाउंट ब्लाक करने के संबंध में वह ट्विटर इंडिया से प्रक्रिया के बारे में स्पष्टीकरण मांगेंगे।

    चार साल पुराने ट्वीट पर की 'कार्रवाई'

    भारत के कानून मानने से ट्विटर की आनाकानी जितनी अबूझ है कुछ उतना ही रोचक वह प्रसंग है जिसके कारण शुक्रवार को ट्विटर ने रविशंकर प्रसाद का अकाउंट ब्लाक किया। जानकारी के अनुसार, चार साल पहले रविशंकर ने 1971 की लड़ाई के विजय दिवस के अवसर पर एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें जनरल जेएस अरोड़ा के सामने पाकिस्तानी सेना आत्मसमर्पण कर रही है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में एआर रहमान का लोकप्रिय गीत 'मां तुझे सलाम' चल रहा था। इसी को कापीराइट एक्ट का उल्लंघन मानकर किसी ने ट्विटर से शिकायत की और ट्विटर ने रविशंकर का अकाउंट ब्लाक कर दिया। इस घटना से एक सवाल और खड़ा हो गया है कि ट्विटर के फैक्ट चेकर ने क्या चेक किया और क्या बताया क्योंकि अक्सर ऐसे वीडियो में कोई न कोई देशप्रेम का गाना भी हुआ करता है।