रश्मि सामंत को आक्सफोर्ड विवि छात्र संघ से इस्तीफे के लिए किया गया मजबूर!
आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय छात्र संघ की पहली महिला भारतीय अध्यक्ष रश्मि सामंत को यूनिवर्सिटी की आंतरिक जांच रिपोर्ट से बड़ा संबल मिला है। श्रीनिवासन ने क ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय छात्र संघ की पहली महिला भारतीय अध्यक्ष रश्मि सामंत को यूनिवर्सिटी की आंतरिक जांच रिपोर्ट से बड़ा संबल मिला है। रश्मि के वकील आदित्य श्रीनिवास ने ट्वीट के जरिये बताया कि यूनिवर्सिटी की आंतरिक जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि नव निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष को धमकी देने, बदनाम करने के साथ-साथ पद से इस्तीफे के लिए मजबूर किया गया।
छात्र संघ की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष की शिकायत पर विवि की आंतरिक जांच पूरी
इंटरनेट मीडिया में इस बात की चर्चा रही कि हिंदू विरोधी ताकतों ने रश्मि को निशाना बनाया था। श्रीनिवासन ने शुक्रवार को लगातार कई ट्वीट करके बताया कि रश्मि सामंत की तरफ से लगाए गए आरोपों के सिलसिले में यूनिवर्सिटी की जांच पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा, 'मैं प्रसन्न हूं कि फैसला आ चुका है। जांच निष्कर्ष संतोषजनक हैं। जो लोग विस्तृत ब्योरा की मांग कर रहे हैं, उन्हें बताना चाहूंगा कि हमें ऐसा करने से अभी रोका गया है।'
11 फरवरी को आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष चुनी गई थीं रश्मि
रश्मि ने ट्वीट किया, 'चार साल पहले 16 जुलाई को हमारे दादाजी ने आखिरी सांस ली थी। उन्होंने अत्यंत गरीबी देखी और तमाम मुश्किलों का सामना किया। उनके संघर्ष से मुझे प्रेरणा मिलती है। मैंने सोचा कि वह इतना संघर्ष कर सकते हैं तो मैं चंद धमकी, उत्पीड़न, अपमान व अपने तथा परिवार के विश्वास पर हमला करने वालों से क्यों नहीं निपट सकती।' रश्मि इसी साल 11 फरवरी को आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष चुनी गई थीं।
डा. अभिजीत सरकार ने लगाए थे नस्ली होने के आरोप
यूनिवर्सिटी के ही एक फैकल्टी डा. अभिजीत सरकार ने उनकी पुरानी तस्वीरों को इंटरनेट मीडिया पर साझा करते उन पर नस्ली होने समेत कई आरोप लगाए थे। इससे रश्मि पर नस्ली हमले शुरू हो गए थे और उन्हें कुछ ही दिनों बाद पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इंटरनेट मीडिया पर डा. अभिजीत को हिंदू विरोधी बताते हुए कड़ी आलोचना की गई थी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस मुद्दे को राज्यसभा में उठाया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।