पारूल यूनिवर्सिटी की छात्रा से रेप का आरोपी नेता वडोदरा से गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक भावना ने कबूल किया है कि भवेश कॉलेज की हर सुंदर दिखने वाली लड़कियों को इशारे किया करता था।
वड़ोदरा। पारुल यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ रेप करने के आरोपी निलंबित भाजपा नेता जयेश पटेल को वडो़दरा पुलिस ने मंगलवार उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वो अपनी गाड़ी से राजस्थान से गुजरात वापस आ रहे थे।
पुलिस के मुताबिक पुलिस को जानकारी मिली थी कि जयेश वडोदरा लौट रहे हैं जिसके बाद से पुलिस ने चैक पोस्ट बनाकर दबिश डाल दी थी। गिरफ्तारी के बाद जयेश को वडोदरा के अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया जिसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी।
इससे पहले जयेश पर शनिवार को यूनिवर्सिटी में नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली छात्रा के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा था जिसके बाद से वो फरार चल रहे थे।
इससे पहले इस हाईप्रोफाइल केस में पुलिस पर भी इस मामले में कार्यवाही धीरे करने का आरोप लगा था लेकिन पुलिस वडोदरा रेंज के आईजी जीएस मलिक ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि पुलिस मामले की तह तक जाएगी।
आपको बता दें कि इस मामले में एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें जयेश सामाजिक कार्यकर्ताओं और पीड़ित छात्रा के परिवार से पुलिस में मामले की शिकारत ना करने के लिए गिड़गिडा रहे हैं। पुलिस इस वीडियो की भी जांच कर रही है।
इस मामले में गिरफ्तार हॉस्टल की अधिशिक्षक भावना चौहान ने पूछताछ में कबूल किया है कि भवेश के दवाब में अपना मुंह बंद रखती थी। पुलिस के मुताबिक भावना ने कबूल किया है कि भवेश कॉलेज की हर सुंदर दिखने वाली लड़कियों को इशारे किया करता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।