Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम सिद्धारमैया की दहलीज तक पहुंचा रान्या राव गोल्ड स्मलिंग का मामला! बीजेपी ने तस्वीर जारी कर सरकार पर लगाए आरोप

    कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14 किलोग्राम सोना तस्करी करते हुए पकड़ा गया। डीआरआई ने मेटल डिटेक्टर से सोने की जानकारी पाई जब रान्या ने टैक्स योग्य या प्रतिबंधित सामान ले जाने से इनकार किया था। भाजपा नेता अमित मालवीय ने कर्नाटक सरकार और कांग्रेस नेताओं को निशाने पर लिया। कर्नाटक सरकार ने मामले में जांच के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया है।

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Wed, 12 Mar 2025 08:40 PM (IST)
    Hero Image
    भाजपा नेता अमित मालवीय ने कर्नाटक सीएम और रान्या राव की एक तस्वीर शेयर की है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव की सोने की तस्करी का मामला अब कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की दहलीज तक पहुंच गया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने कर्नाटक सीएम और रान्या राव की एक तस्वीर शेयर की है और इस घटना को जोड़ने की कोशिश की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेत्री रान्या राव को डीआरआई ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14 किलोग्राम से ज़्यादा सोना तस्करी करते हुए पकड़ा था। उसने कथित तौर पर सोने की छड़ें अपनी कमर और जांघों पर बांध रखी थीं और कीमती धातु के टुकड़े अपने जूतों में छिपा रखे थे। रान्या राव को 7 मार्च को न्यायिक हिरासत में भेजा गया गया था। 10 मार्च को उनकी हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई।

    भाजपा ने कर्नाटक सरकार पर लगाए आरोप

    अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, "कर्नाटक में रान्या राव सोना तस्करी मामला अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के दरवाजे तक पहुंच गया है। इस पुरानी तस्वीर में वर्तमान गृह मंत्री जी परमेश्वर भी हैं। विडंबना यह है कि किसी भी राजनीतिक संबंध को खारिज करने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस के सीएम-इन-वेटिंग डीके शिवकुमार हैं।"

    कर्नाटक सरकार ने रान्या राव की कथित सोना तस्करी गतिविधि में डीजीपी रैंक के अधिकारी के रामचंद्र राव की भूमिका की जांच के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता को नियुक्त किया है।

    मेटल डिटेक्टर से हुआ खुलासा ?

    इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीन चैनल से गुजरने की कोशिश करते समय, अभिनेत्री ने किसी भी तरह के टैक्स योग्य सामान, सोना या प्रतिबंधित सामान ले जाने से इनकार किया, लेकिन मेटल डिटेक्टर से डीआरआई अधिकारियों को सोने की जानकारी मिली।

    यह भी पढ़ें: वायुसेना को मिलेंगे नए लड़ाकू विमान, टेंडर में अमेरिकी एफ-15 भी हो सकता है शामिल