Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंची मुंबई और असम पुलिस, लटका मिला ताला; क्या बोले CJI खन्ना?

    यू-ट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के घर मुंबई पुलिस और गुवाहाटी पुलिस पूछताछ करने के लिए पहुंची थी। वहां पहुंचकर उन्हें पता चला कि रणवीर इलाहाबादिया वहां मौजूद नहीं हैं। उनके अपार्टमेंट पर ताला लगा हुआ था। इससे पहले बयान दर्ज कराने के लिए खुद रणवीर ने ही पुलिस को घर आने की गुजारिश की थी। रणवीर के खिलाफ अश्लील टिप्पणी को लेकर कई केस दर्ज किए गए हैं।

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Fri, 14 Feb 2025 10:21 PM (IST)
    Hero Image
    असम पुलिस रणवीर के खिलाफ गुवाहाटी में दर्ज एक मामले को लेकर पूछताछ करने के लिए मुंबई पहुंची है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया उर्फ ​​' बीयरबाइसेप्स गाइ ' की अश्लील टिप्पणी को लेकर मुंबई और असम पुलिस उनकी तलाश कर रही है। उनपर स्टैंड-अप कॉमेडी शो ' इंडियाज गॉट लैटेंट ' के एक एपिसोड में अभद्र टिप्पणियों के आरोप लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई पुलिस और गुवाहाटी पुलिस जैसे ही उनके फ्लैट पर उनसे पूछताछ करने के लिए पहुंची तो उन्हें पता चला कि रणवीर इलाहाबादिया वहां मौजूद नहीं हैं। उनके अपार्टमेंट पर ताला लगा हुआ था।

    मुंबई पुलिस ने बताया कि जब वह रणवीर के घर पहुंची तो उनके घर पर ताला लगा हुआ था और उनका फोन बंद था। रणवीर के वकील अभिनव चंद्रचूड़ से भी बात नहीं हो सकी। 

    बयान दर्ज कराने पहुंची थी पुलिस

    एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शहर के वर्सोवा इलाके में स्थित उसके अपार्टमेंट में उससे पूछताछ करने गई थी। गुरुवार को इलाहाबादिया को मुंबई के खार स्थित पुलिस स्टेशन में आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया था। लेकिन बाद में उन्होंने अनुरोध किया कि यह काम उनके घर पर ही किया जाए।

    हालांकि इस अनुरोध को मानने से पुलिस ने इनकार कर दिया था। लेकिन जब वह पेश नहीं हुए तो पुलिस ने दूसरा समन जारी किया और उनके घर पहुंची। मुबंई पुलिस के साथ असम पुलिस के अधिकारी भी पूछताछ के लिए पहुंचे थे।

    असम पुलिस क्यों कर रही जांच?

    असम के पुलिसकर्मी एक निवासी द्वारा दर्ज कराए गए मामले में इलाहाबादिया से पूछताछ करना चाहते थे। शख्स ने रणवीर पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अश्लील सामग्री को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। गुवाहाटी में यह मामला सोमवार को दर्ज किया गया था और इसमें स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का भी नाम है, जो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो होस्ट करते हैं।

    रैना को मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के साइबर विभाग ने भी तलब किया है, जो स्वतंत्र जांच कर रहा है। उन्हें पांच दिनों के भीतर पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए और समय मांगा है कि वह इस समय अमेरिका में हैं।

    वकील ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

    हालांकि, जब इलाहाबादिया पूछताछ के लिए अपने घर पर नहीं थे, उस वक्त उनके वकील पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ के बेटे अभिनव चंद्रचूड़ ने कई मामलों से राहत पाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

    उन्होंने इलाहाबादिया के सभी मामलों को एक साथ जोड़ने की मांग की है और जल्द सुनवाई का अनुरोध किया है, लेकिन मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने इससे इनकार करते हुए कहा कि सुनवाई की तारीख पहले ही तय हो चुकी है। उन्होंने गुवाहाटी पुलिस से बचने के लिए अग्रिम जमानत भी मांगी।

    यह भी पढ़ें: क्या सच में हुआ Ranveer Allahbadia का ब्रेकअप? Indias Got Latent विवाद के बीच चर्चा हुई तेज