Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभद्र टिप्पणी मामले में रणवीर इलाहाबादिया को मिलेगी राहत! FIR के खिलाफ याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 18 Feb 2025 06:58 AM (IST)

    Ranveer Allahabadia Case अभद्र टिप्पणियों को लेकर रणवीर इलाहाबादिया पर दर्ज प्राथमिकियों के खिलाफ याचिका पर आजसुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। जस्टिस सू ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ranveer Allahabadia Case रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर आज सुनवाई। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। Ranveer Allahabadia Case यूट्यूब पर एक शो के दौरान कथित रूप से अभद्र टिप्पणियों को लेकर दर्ज प्राथमिकियों के खिलाफ रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। जस्टिस सूर्यकांत और एन कोटिश्वर सिंह की पीठ इस मामले पर सुनवाई कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुरंत सुनवाई की अपील हुई खारिज

    शुक्रवार को इलाहाबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया था। जब चंद्रचूड़ ने कहा कि असम पुलिस ने इलाहाबादिया को दिन में जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है, तो प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना ने कहा कि मैंने पीठ निर्धारित कर दी है। यह मामला दो-तीन दिनों में (पीठ के समक्ष) आएगा।

    माता-पिता और यौन संबंधों पर दिया था बयान

    बताते चलें कि हास्य कलाकार समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गाट लैटेंट' पर माता-पिता और यौन संबंधों पर पाडकास्टर इलाहाबादिया की टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया और देश के विभिन्न हिस्सों में उनके और अन्य के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इलाहाबादिया और रैना के अलावा असम में दर्ज मामले में आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा के नाम भी हैं।

    इलाहाबादिया, रैना और अन्य लोगों के खिलाफ जयपुर में भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। जय राजपूताना संघ ने साइबर थाने में यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस बीच, महाराष्ट्र साइबर सेल ने रणवीर इलाहाबादिया को 24 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है।

    24 फरवरी को जांच के लिए बुलाया गया

    एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले साइबर सेल ने इलाहाबादिया को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं आए। अब उन्हें 24 फरवरी को जांच में शामिल होने के लिए फिर से बुलाया गया है। एएनआइ के अनुसार, समय रैना को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये अपना बयान दर्ज कराने की अनुमति नहीं मिली।

    रैना को भी दर्ज कराना होगा बयान

    महाराष्ट्र साइबर सेल ने इस सिलसिले में रैना के अनुरोध को ठुकरा दिया है। रैना ने कहा था कि वह फिलहाल अमेरिका में हैं और पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण 17 मार्च से पहले भारत नहीं लौट पाएंगे। लेकिन, महाराष्ट्र साइबर सेल ने रैना को 18 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है।

    राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी समन जारी किया

    राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूट्यूबर द्वारा की गई अपमानजनक और अश्लील टिप्पणियों के संबंध में जारी समन का जवाब देने में विफल रहने के बाद सुनवाई की नई तारीख जारी की है। महिला आयोग ने कहा कि रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी और अन्य यूट्यूबर इंडियाज गाट लैटेंट शो विवाद के सिलसिले में व्यक्तिगत रूप से पेश होने में विफल रहे हैं। इन लोगों को 17 फरवरी को आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा गया था।