Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची : नोटबंदी के बाद सर्राफा व्‍यवसायियों की शामत, आयकर विभाग की छापेमारी

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2016 03:14 PM (IST)

    देशभर में नोटबंदी से हलचल मची हुई है। इस बीच रांची के गहनों की दो दुकानों में आयकर विभाग ने छापेमारी की।

    रांची (जेएनएन)। नोटबंदी के दौरान स्वर्णाभूषणों के जरिए गड़बड़ी करने के आरोपों के बाद झारखंड की राजधानी रांची में अब ज्वेलरों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में रांची में गहनों की दो दुकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त सूचना के अनुसार, अपर बाजार स्थित अलका ज्वेलर्स व डीएस कांपलेक्स के गहनों की दुकान ’त्रिभुवन संस’ पर गुरुवार को आयकर विभाग ने छापेेमारी की। इस दौरान पुलिस व आयकर विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

    उप्र : कैश की किल्लत में खुदकुशी की कोशिश, दारोगा ने की मदद

    2000 रुपये के नए नोटों में मिली 3 लाख की घूस, जांच शुरू

    नोटबंदी के बाद आशंका जतायी जा रही थी कि लोग अपने काले धन को खपाने के लिए सोने-चांदी में भारी निवेश करेंगे। लेकिन सरकार ने तुरंत इसके लिए भी नियम बना दिए, जिसके बाद देशभर के तमाम सर्राफा बाजारों में वीरानी सी छायी हुई है।

    नोटबंदी के बाद अब ज्वेलरों में काफी डर है। उन्हें चिंता सता रही है कि ब्लैक मनी के खिलाफ लड़ाई में नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोने पर शिकंजा कस सकते हैं, इस आशंका के तहत बहुत से सोना व्यापारी आयात के लिए शॉर्ट टर्म ऑर्डर दे रहे हैं। ट्रेडर्स और ज्वेलर्स का ऐसा मानाना है कि प्रधानमंत्री नोटबंदी के बाद सोने की अंतरराष्ट्रीय खरीदारी पर कुछ बंदिशें लगा सकते हैं।

    बता दें कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ी सोना खरीदार है। अनुमान लगाया जाता है कि सालाना मांग का एक तिहाई हिस्सा ब्लैक मनी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट किया था कि ब्लैक मनी के खिलाफ लड़ाई में यह अंतिम कदम नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया था कि उनका अगला कदम क्या होगा।