ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मामले में ED के सामने पेश हुए राणा डग्गुबाती, विजय देवरकोंडा और प्रकाश राज से भी हो चुकी है पूछताछ
टॉलीवुड अभिनेता राणा डग्गुबाती अवैध सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए। ईडी ने उन्हें विजय देवरकोंडा प्रकाश राज और मंचू लक्ष्मी सहित 29 हस्तियों को तलब किया है। राणा को 23 जुलाई को पेश होना था लेकिन फिल्म की शूटिंग के कारण उन्होंने दूसरी तारीख मांगी थी।

पीटीआई, हैदराबाद। टॉलीवुड अभिनेता राणा डग्गुबाती सोमवार को अवैध सट्टेबाजी एप्स के कथित प्रचार से जुड़े मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए। वह सुबह करीब साढ़े दस बजे बशीरबाग स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। वह इस मामले में ईडी के समक्ष पेश होने वाले तीसरे अभिनेता हैं।
इससे पहले विजय देवरकोंडा और प्रकाश राज भी केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश हो चुके हैं। राणा को 23 जुलाई को पेश होने का नोटिस जारी किया गया था, लेकिन वह एक फिल्म की शूटिंग के कारण पेश नहीं हो पाए थे और उन्होंने ईडी से कोई अन्य तारीख देने का अनुरोध किया था।
किस-किस को किया गया था तलब?
ईडी ने पिछले महीने राणा डग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और मंचू लक्ष्मी को इस मामले में तलब किया था। प्रकाश राज 30 जुलाई को पेश हुए, जबकि विजय देवरकोंडा से छह अगस्त को पूछताछ की गई। मंचू लक्ष्मी को 13 अगस्त को पेश होने का निर्देश दिया गया है।
कब मामला हुआ था दर्ज?
अधिकारियों ने बताया कि पेशी के दौरान ईडी द्वारा प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के प्रविधानों के तहत अभिनेताओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। ये चारों अभिनेता उन 29 हस्तियों में शामिल हैं, जिन पर ईडी ने 10 जुलाई को अवैध सट्टेबाजी एप्स को कथित रूप से बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।