Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्चिंग के कुछ देर ही बाद गूगल प्ले स्टोर से गायब हुआ बाबा रामदेव का मैसेजिंग ऐप 'किंभो'

    By Arti YadavEdited By:
    Updated: Thu, 31 May 2018 03:05 PM (IST)

    लॉन्च के कुछ ही घंटों बाद मैसेजिंग ऐप किंभो गूगल प्ले स्टोर से अचानक गायब हो गया।

    लॉन्चिंग के कुछ देर ही बाद गूगल प्ले स्टोर से गायब हुआ बाबा रामदेव का मैसेजिंग ऐप 'किंभो'

    नई दिल्ली (आइएनएस)। योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने बुधवार को दुनिया की सबसे बड़ी मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए 'किंभो' ऐप लॉन्च किया था। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि लॉन्च के कुछ ही घंटों बाद मैसेजिंग ऐप गूगल प्ले स्टोर से अचानक गायब हो गया। कुछ लोग जो प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करने की कोशिश कर रहे थे, उन्होंने देखा कि ऐप गूगल स्टोर पर उपलब्ध ही नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि नया स्वदेशी मैसेजिंग ऐप किंभो व्हाट्सएप की टक्कर में पेश किया गया है। पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने ट्वीट किया की- 'अब भारत बोलेगा। सिम कार्ड की लॉन्चिंग के बाद बाबा रामदेव ने अब किंभो मैसेजिंग एप लॉन्च की है। अब व्हाट्सएप को यह एप टक्कर देगी।'

    जानें इस ऐप के बारे में: किंभो प्राइवेट और ग्रुप चैट के साथ फोन और वीडियो कॉलिंग की सुविधा देता है। आप में टेक्स्ट शेयर, ऑडियो, फोटोज, वीडियोज, स्टिकर्स, लोकेशन, GIF और डूडल समेत कई फीचर्स हैं। किंभो की टैगलाइन है- 'अब भारत बोलेगा'

    आपको बता दें, पतंजलि की मैसेजिंग एप कंपनी के स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड्स पेश करने के बाद लाई गई है। पतंजलि ने बीएसएनएल के साथ पार्टनरशिप कर ली है। एक इवेंट के दौरान बाबा रामदेव ने बीएसएनएल नेटवर्क पर स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड्स की घोषणा की है। इसके तहत 144 रुपये के नए बीएसएनएल पतंजलि प्लान को पेश किया गया है।