Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामदास आठवले का बड़ा बयान, बोले- भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन जन तक पहुंचाएगी आरपीआई

    Updated: Wed, 03 Jul 2024 06:21 AM (IST)

    आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष आठवले जी ने कार्यकारिणी की बैठक में पाटी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आरपीआई का हर कार्यकर्ता अल्पसंख्यक किसान मजदूर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति सहित समाज के सभी वंचित वर्गों के न्याय के लिए अपना संघर्ष एवं समर्पण निरन्तर जारी रखें। उन्होंने कहा कि आरपीआई के कार्यकर्ताओं की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है।

    Hero Image
    रामदास आठवले बोले आरपीआई के कार्यकर्ताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले जी ने कहा कि जन जन से सरोकार रखने वाली आरपीआई पार्टी को चुनाव आयोग से नागालैंड एवं मणिपुर में राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा मिल चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष आठवले जी ने कार्यकारिणी की बैठक में पाटी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आरपीआई का हर कार्यकर्ता अल्पसंख्यक, किसान, मजदूर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित समाज के सभी वंचित वर्गों के न्याय के लिए अपना संघर्ष एवं समर्पण निरन्तर ज़ारी रखे।

    केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने विश्वास जताया कि वंचित समाज के उत्थान के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता व समर्पण से आरपीआई(आठवले) पार्टी दो और राज्यों के विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन कर जल्द ही राष्ट्रीय स्तर की पार्टी का दर्जा हासिल करने में सफल हो जाएगी।

    आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया संविधान निर्माता बाबासाहेब डा.भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों व विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है । उन्होंने कहा कि आरपीआई के कार्यकर्ताओं की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है।

    केंद्रीय मंत्री आठवले ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित सभी प्रदेशों के पदाधिकारियों से कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता वृहत सदस्यता आभियान में सक्रियता से अपनी भागीदारी करे तथा ग्राम स्तर पर भी कमेटियां गठित कराने में अपना प्रभावी रूप से योगदान दे। आठवले जी ने आगे कहा कि सदस्यता अभियान चलाकर 2 करोड़ नए सदस्य पार्टी से जोड़े जाएंगे।

    नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए आठवले ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को अपने राज्य, जिला व ब्लॉक में आम जनता की समस्याओँ को ध्यान में रखते हुए आंदोलन चलाकर उन समस्याओँ के निराकरण का सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहिए।

    केंद्रीय मंत्री आठवले ने कार्यकर्ताओँ का आवाहन करते हुए श्री आठवले जी ने कहा कि आने वाले दिनें में बाबासाहेब के विचारों को आगे बढ़ाते हुए एससी, एसटी, ओबीसी सहित समाज के वंचित, शोषित, महिलाओं व अन्य वर्ग के लोगों के कल्याण व उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही है।

    आठवले जी ने दावा किया कि बाबासाहेब अंबेडकर जी के अधूरे कार्यों को पूरा करने का काम रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया करेगी। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ सभी प्रदेशों के प्रभारी , प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे ।

    comedy show banner
    comedy show banner