Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: 'पिछले जन्म में कोई पुण्य किया', रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिलने पर मोहन भागवत ने जताई खुशी

    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण मिलने पर खुशी जताते हुए मोहन भागवत ने कहा कि इस भव्य प्रसंग में मुझे वहां (अयोध्या) उपस्थिति का आमंत्रित किया गया है यह एक सौभाग्य है। इस देश की जो मर्यादा है और पवित्रता है उसकी स्थापना पक्की होने का प्रसंग है। हम स्वतंत्रता का जो स्व है वो हमारा मर्यादा है।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 11 Jan 2024 08:34 AM (IST)
    Hero Image
    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए मोहन भागवत को निमंत्रित किया गया।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, नई दिल्ली। Ram Mandir। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हजारों वीआईपी शिरकत करने वाले हैं। राजनीति से लेकर खेल जगत तक के दिग्गज हस्तियों को राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति आमंत्रित कर रहे हैं।

    इसी बीच गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार और राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) को 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमंत्रण मिलने पर खुशी जताते हुए मोहन भागवत ने कहा, इस भव्य प्रसंग में मुझे वहां (अयोध्या) उपस्थिति का आमंत्रित किया गया है, यह एक सौभाग्य है। इस देश की जो मर्यादा है और पवित्रता है उसकी स्थापना पक्की होने का प्रसंग है। हम स्वतंत्रता का जो स्व है वो हमारा मर्यादा है।

    गांव-गांव में राम मंदिर उद्घाटन की खुशी: मोहन भागवत

    जिनको निमंत्रण मिला है वो आएंगे, परंतु इस अवसर पर गांव-गांव में इस बात का उत्साह है। मैं इस 22 जनवरी को अयोध्या में मौजूद रहूंगा, यह तो ऐसा लगता है कि मैंने किसी जन्म में पुण्य किया होगा तो मुझे यह अवसर मिला है।"

    बता दें कि भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे। बता दें कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी मुख्य यजमान होंगे।

    सोनिया गांधी सहित कई नेताओं ने ठुकराया निमंत्रण

    बात करें विपक्षी नेताओं की तो बुधवार को कांग्रेस नेताओं ने इस समारोह से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है। वहीं, सीपीएम, शिवसेना (यूबीट) समेत कई विपक्षी नेताओं ने इस समारोह में शामिल न होने का फैसला किया है।

    यह भी पढ़ें: Ram Mandir: 'दुर्भाग्यपूर्ण फैसला, दिल टूट गया' कांग्रेस ने ठुकराया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, भड़के पार्टी नेता