Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: PM मोदी ने शुरू किया 11 दिन का अनुष्ठान, बोले- अपनी भावनाओं को शब्दों में कहना मुश्किल

    Ram Mandir रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पीएम मोदी का बयान आया है। पीएम ने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अब केवल 11 दिन ही बचे हैं और मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। पीएम ने कहा कि मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं।

    By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Fri, 12 Jan 2024 09:27 AM (IST)
    Hero Image
    Ram Mandir PM Modi News राम मंदिर पर बोले पीएम।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Ram Mandir PM Modi News अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पीएम मोदी का बयान सामने आया है। पीएम ने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अब केवल 11 दिन ही बचे हैं और मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करना सौभाग्य

    पीएम मोदी ने एक पोस्ट में कहा,

    प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं और मैं सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं।

    भावनाओं को शब्दों में कहना मुश्किल

    पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस समय मेरे लिए अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है।

    आज तक इतना भावुक नहीं हुआ

    पीएम ने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होना मेरे लिए भावुक करने वाला समय है। पीएम ने इसी के साथ कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि ईश्वर के यज्ञ के लिए स्वयं में भी दैवीय चेतना जगानी होती है। इसके लिए व्रत और कठोर नियम बताए गए हैं और मैं नासिक के पंचवटी से अनुष्ठान करने जा रहा हूं।