Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आतंकवाद पर फंड का इस्तेमाल करेगा पाकिस्तान', राजनाथ सिंह बोले; फिर से विचार करे IMF

    Updated: Fri, 16 May 2025 05:56 PM (IST)

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के भुज एअरबेस में जवानों को संबोधित करते हुए आईएमएफ से पाकिस्तान को दिए जाने वाले कर्ज पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने आशंका जताई कि पाकिस्तान इस धन का उपयोग आतंकवादी ढांचे को मजबूत करने में करेगा। राजनाथ सिंह ने जवानों की जमकर सराहना की।

    Hero Image
    पाकिस्तान को मिलने वाले फंड पर IMF को फिर से विचार करना चाहिए। (फोटो- एएनआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात के भुज एअरबेस पहुंचे। यहां पर उन्होंने जवानों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने राष्ट्र को भी संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के जवानों की सराहना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने संबोधन के दौरान रक्षा मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से पाकिस्तान को दिए जाने वाले पैसे पर फिर से विचार करने की अपील की। उन्होंने इस दौरान कहा कि पाकिस्तान आईएमएफ से मिले पैसों को अपने देश में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर खर्च करेगा।

    पाकिस्तान को IMF ने दिया है भारी कर्ज

    जानकारी दें कि हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान को एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का लोन मंजूर किया है। आज भुज एअरफोर्स स्टेशन पर जवानो को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से प्राप्त धन का बड़ा हिस्सा अपने देश में आतंकवादी ढांचे पर खर्च करेगा, भारत चाहता है कि आईएमएफ पाकिस्तान को दिए जाने वाले धन पर पुनर्विचार करे।

    राजनाथ सिंह ने की जवानों की सराहना

    जवानों की सराहना करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आपने जो पराक्रम दिखाया, उसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। आज भारत को वैश्विक मंच पर, जो सम्मान मिल रहा है, उसकी बुनियाद में आपका यही पराक्रम है। यही कारण है कि भारत का बच्चा-बच्चा आपको, अपना मानता है।

    आगे उन्होंने कहा कि आपने पूरे देश को यकीन दिलाया कि नया भारत अब सहन नहीं करता, बल्कि वह पलटकर जवाब देता है। मैं चाहे जितना कुछ भी बोलूं, लेकिन मेरे शब्द आपके कार्यों को मापने में असमर्थ होंगे।

    भारत की युद्ध नीति और तकनीक बदल गई है: राजनाथ सिंह

    अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे आपने नौ आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया। बाद में की गई कार्रवाई में उनके कई हवाई ठिकाने नष्ट कर दिए गए। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने न केवल अपनी ताकत दिखाई, बल्कि दुनिया को यह भी साबित कर दिया कि अब भारत की युद्ध नीति और तकनीक बदल गई है।

    यह भी पढ़ें: 'नाश्ता-पानी करने के बराबर टाइम लगा', PAK में 23 मिनट की एयर स्ट्राइक पर बोले राजनाथ, IMF पर भी दागे सवाल

    यह भी पढ़ें: Operation Sindoor के बाद सेना को बूस्टर डोज देने की तैयारी, रक्षा बजट के लिए खजाना खोलने जा रही मोदी सरकार