Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 तक रक्षा क्षेत्र के निर्यात में बड़ी छलांग लगाने की तैयारी, राजनाथ सिंह ने दी जानकारी

    By AgencyEdited By: Arun kumar Singh
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 07:07 PM (IST)

    रक्षा मंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर क्षेत्र में निर्यात को बढ़ाने के लिए 2025 तक निर्धारित पांच अरब अमरीकी डालर का निर्यात लक्ष्य के लिए सरकार की मंशा को दर्शाता है। उन्होंने अमेरिकी रक्षा कंपनियों को भारत में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इकाइयां स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

    Hero Image
    गांधीनगर में 12वें डिफेंस एक्सपो में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

     गांधीनगर, एजेंसी। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निर्यात को घरेलू रक्षा उद्योग की दीर्घकालिक स्थिरता के लिए एक प्रमुख स्तंभ बताया है। गुरुवार को उन्‍होंने कहा कि सरकार ने 2025 तक पांच अरब अमेरिकी डालर का रक्षा निर्यात हासिल करने का लक्ष्य रखा है। गांधीनगर में 12वें डिफेंस एक्सपो में एक कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि सरकार 2025 तक रक्षा उत्पादन में कुल 22 अरब अमेरिकी डालर के कारोबार पर नजर गड़ाए हुए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा क्षेत्र में केवल घरेलू मांग अर्थव्यवस्था के लिए कारगर नहीं

    महात्मा मंदिर में यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल और सोसाइटी आफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक संगोष्ठी में राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में केवल घरेलू मांग हमेशा लाभदायक निवेश करने और उन्हें बनाए रखने के लिए पैमाने अर्थव्यवस्था के लिए कारगर साबित नहीं हो सकती है। संगोष्ठी 'अमेरिका-भारत रक्षा सहयोग में नई सीमाएं: अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी, इनोवेशन और मेक इन इंडिया' विषय पर थी।

    अमेरिकी कंपनियों के लिए बनाया गया माहौल

    रक्षा मंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर क्षेत्र में निर्यात को बढ़ाने के लिए 2025 तक निर्धारित पांच अरब अमरीकी डालर का निर्यात लक्ष्य के लिए सरकार की मंशा को दर्शाता है। उन्होंने अमेरिकी रक्षा कंपनियों को भारत में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इकाइयां स्थापित करने और भारतीय उद्योगों के साथ तकनीकी सहयोग विकसित करने के लिए 'कमजोरियों और अनिश्चितताओं से मुक्त ग्‍लोबल सप्‍लाई चेन' बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है। राजनाथ सिंह ने इस दौरान खरीद श्रेणियों में वृद्धि जैसे स्थानीय डिफेंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला।

    अमेरिका भारत का मूल्यवान पार्टनर 

    रक्षा मंत्री ने कहा कि हमें अपने वाणिज्यिक और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने और भारत में एक उच्च प्रौद्योगिकी रक्षा उत्पादन पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए अमेरिकी निवेश को आकर्षित करने के लिए हमारे मूल्यवान पार्टनर के तौर पर अमेरिका के साथ काम करने में प्रसन्नता हो रही है। भारत के लिए अमेरिकी कंपनियों के साथ सहयोग मल्‍टीप्‍लायर बल, धन और रोजगार पैदा करने के रूप में एक महत्वपूर्ण कारक होगा। उन्‍होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के रास्‍ते नीतिगत ढांचे का एक व्यापक सेट शामिल था, जो कि प्रतिष्ठित संस्थानों और मूल रूप से उपकरण निर्माताओं (ओईएम) के साथ मित्र राष्ट्रों के सहयोग, भागीदारी और सहयोग के साथ स्वदेशी तकनीकी और उत्पादन क्षमता और क्षमता का निर्माण करना चाहता है।

    भारतीय सशस्त्र बलों की जरूरतों को किया जाएगा पूरा

    उन्‍होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों की जरूरतों को पूरा करना है। साथ ही वैश्विक मांगों को पूरा करने के लिए विदेशी ओईएम की ग्‍लाबल सप्‍लाई चेन के लिए दीर्घकालिक संबंध बनाना है। उन्होंने कहा, इन संबंधों के माध्यम से, भारत 'मुक्त दुनिया के लिए एक सुरक्षित और लचीला ग्‍लोबल सप्‍लाई चेन' के लिए सहयोग करने के लिए तत्पर है, ताकि हमारे देश और अमेरिका सहित हमारे भागीदारों के लिए रक्षा उपकरणों और अन्य रणनीतिक सामग्रियों तक निर्बाध और विश्वसनीय पहुंच पूरी हो सके।

    रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क करने की अपील

    इससे पहले एक्सपो के हिस्से के रूप में 'इन्वेस्ट इन डिफेंस' कार्यक्रम में उन्होंने निवेशकों से मुद्दों को हल करने के लिए बिना किसी झिझक के उनसे या रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क करने की अपील की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय रक्षा उद्योग एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है और न केवल बड़े कॉरपोरेट बल्कि स्टार्ट-अप और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) भी अब इस क्षेत्र से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय रक्षा उद्योग भविष्य का सूर्योदय क्षेत्र है। सरकार घरेलू रक्षा उत्पादन को मौजूदा 12 अरब डालर से 2025 तक 22 अरब डालर करने का प्रयास कर रही है। हम 22 अरब डालर के इस लक्ष्य को भी पार कर सकते हैं। रक्षा क्षेत्र में अवसरों की कोई कमी नहीं है।।

    रक्षा मंत्रालय के दृष्टिकोण में आया बदलाव

    उन्होंने रक्षा उद्योग के प्रतिनिधियों से कहा कि अतीत में रक्षा मंत्रालय के दरवाजे निजी खिलाड़ियों के लिए बंद रहते थे। रक्षा मंत्री और मंत्रालय के अधिकारी निवेशकों से यह सोचकर मिलने से बचते थे कि कोई उन पर उंगली उठाएगा, लेकिन हम इसके बारे में चिंतित नहीं हैं। हमारे आपके लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं।

    रक्षा और डेवलपमेंट दो विपरीत ध्रुव नहीं

    स्वतंत्रता के बाद लंबे समय तक भारत इस विश्वास से मुक्ति नहीं पा सके कि अगर हम रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हैं तो हमें सामाजिक-आर्थिक मोर्चे पर समझौता करना होगा। लंबे समय से यह माना जाता था कि रक्षा और डेवलपमेंट दो विपरीत ध्रुव हैं। जिसका अर्थ है कि यदि हम सामाजिक आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो हमें अपनी रक्षा क्षमताओं से समझौता करना होगा। लेकिन अब, मुझे खुशी है कि देश ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान उस धारणा से बाहर आएं। उन्‍होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने के लिए और एयरोस्पेस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए रक्षा मंत्री पुरस्कार की शुरुआत हुई थी। इसका उद्देश्य रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना था।

    comedy show banner
    comedy show banner