Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आतंकवादियों ने धर्म पूछकर मारा, हमने कर्म देखकर...', पहलगाम हमले को लेकर राजनाथ सिंह की पाक को खरी-खरी

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले का उल्लेख करते हुए आतंकवादियों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर लोगों की हत्या की लेकिन भारतीय सेना ने आतंकवादियों को उनके कर्मों के आधार पर मारा। जोधपुर में आदर्श रक्षा एवं खेल अकादमी के उद्घाटन में बोलते हुए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया।

    By Digital Desk Edited By: Chandan Kumar Updated: Mon, 25 Aug 2025 03:14 PM (IST)
    Hero Image
    रक्षा मंत्री ने आतंकी हमले पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए आतंकवादियों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा था और हमने कर्म देखकर मारा।

    राजस्थान के जोधपुर में आदर्श रक्षा एवं खेल अकादमी के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, "आतंकवादियों ने धर्म पूछकर लोगों की हत्या की, हमारे सैनिकों ने आतंकवादियों को धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि उनके कर्मों के आधार पर मारा।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पाकिस्तान को हमने करारा जवाब दिया'

    पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आंतकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत की ओर कई मिसाइल दागी दी थी। भारतीय सेना ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया था।

    ऑपरेशन सिंदूर को जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, तय किए गए लक्ष्य पर सटीक हमला किया।"

    शिक्षा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए, रक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ साल में एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है। उन्होंने कहा, "शिक्षा (क्षेत्र) में पहले की तुलना में अब हम जो अंतर देख रहे हैं, वही भारत की असली ताकत है। यही असली बदलाव है और यही भारत का भविष्य है।"

    यह भी पढ़ें: 'मोदी जी खुद अपने खिलाफ बिल लाए... PM-CM की बर्खास्तगी वाले विधेयक पर बोले शाह; विपक्ष पर कसा तंज