Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद में चर्चा से पहले राजनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर पर किया बड़ा खुलासा, दोनों सदनों में कल जमकर होगी बहस!

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 04:22 PM (IST)

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के पीछे मजबूत लॉजिस्टिक्स को महत्वपूर्ण बताया। गति शक्ति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा कि युद्ध में जीत हथियारों से नहीं बल्कि सही लॉजिस्टिक्स से तय होती है। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के दौरान समय पर जरूरी सामान पहुंचाया गया।

    Hero Image
    संसद में चर्चा से पहले राजनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर पर किया बड़ा खुलासा (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की ताकत को लेकर फिर से बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता सिर्फ ताकत नहीं, बल्कि मजबूत लॉजिस्टिक्स से हुई है।

    गति शक्ति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर दुनिया को दिखा चुका है कि युद्ध में जीत-हार का फैसला हथियार नहीं, लॉजिस्टिक्स करती है।

    राजनाथ ने बताई जीत की असली वजह

    उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने वाली इस कार्रवाई में समय पर जरूरी सामान पहुंचाया गया और यही असली जीत की वजह बनी। रक्षा मंत्री ने कहा कि आज के समय में युद्ध सिर्फ बंदूक और गोली से नहीं, बल्कि उनके सही समय पर पहुंचने से जीते जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि सेना के अलग-अलग अंगों के लिए लॉजिस्टिक्स का मतलब अलग होता है-

    • थल सेना के लिए हथियार, फ्यूल, राशन और दवाएं दूर-दराज इलाकों तक पहुंचाना।
    • नौसेना के लिए जहाजों तक जरूरी पुर्जे और उपकरण पहुंचाना।
    • वायुसेना के लिए जमीन से मिलने वाला सहयोग और लगातार फ्यूल आपूर्ति जरूरी है।

    क्या है पीएम गति शक्ति योजना?

    उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास आधुनिक मिसाइल सिस्टम हो, लेकिन उनके जरूरी इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स समय पर न आएं तो वो तकनीक भी बेकार हो जाएगी।

    राजनाथ सिंह ने सरकार की पीएम गति शक्ति योजना को भी लॉजिस्टिक्स से जोड़ते हुए कहा कि यह योजना देश में सड़क, रेल, जल और हवाई मार्ग को एक साथ जोड़ने का काम कर रही है।

    उन्होंने छात्रों का संदेश देते हुए कहा कि जो देश अपनी लॉजिस्टिक्स चेन मजबूत रखता है वही सबसे सुरक्षित, स्थिर और सक्षम बनता है।

    पीएम मोदी ने जारी किया राजेंद्र चोल प्रथम पर स्मारक सिक्का, कहा- 'हम एकता के सदियों पुराने बंधनों को कर रहे मजबूत'