Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा पेंशनभोगियों को केंद्र सरकार का दिवाली गिफ्ट, दीपावली तक OROP बकाये की तीसरी किस्त जारी करने के निर्देश

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 05:30 PM (IST)

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को दीपावली से पहले रक्षा पेंशनभोगियों को वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के तहत बकाये की तीसरी किस्त जारी करने के निर्देश दिए। रक्षा मंत्री के कार्यालय ने बताया कि स्पर्श प्रणाली के जरिये पेंशन निकालने वाले सभी रक्षा पेंशनभोगियों के लिए बैंकों और अन्य एजेंसियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं ।

    Hero Image
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय को दिए है निर्देश। फाइल फोटो।

    पीटीआई ,नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को दीपावली से पहले रक्षा पेंशनभोगियों को वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के तहत बकाये की तीसरी किस्त जारी करने के निर्देश दिए। सरकार ने पिछले दिसंबर में ओआरओपी के तहत रक्षाकर्मियों की पेंशन में पूर्व तिथि यानी एक जुलाई, 2019 से संशोधन को मंजूरी प्रदान की थी। इसके बकाये का चार किस्तों में भुगतान किया जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा मंत्री के कार्यालय ने बैंकों और एजेंसियों को दिए निर्देश

    रक्षा मंत्री के कार्यालय ने बताया कि 'स्पर्श' प्रणाली के जरिये पेंशन निकालने वाले सभी रक्षा पेंशनभोगियों के लिए बैंकों और अन्य एजेंसियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं। रक्षा मंत्रालय की आनलाइन पेंशन वितरण प्रणाली को 'स्पर्श' कहा जाता है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2021 में की गई थी।

    4.52 लाख नए लाभार्थी हैं शामिल

    30 जून, 2019 तक सेवानिवृत्त रक्षाकर्मी संशोधित पेंशन के दायरे में हैं। इनमें एक जुलाई, 2014 के बाद समयपूर्व सेवानिवृत्त हुए रक्षाकर्मी शामिल नहीं हैं। पिछले वर्ष दिसंबर में अनुमान लगाया गया था कि इस फैसले से 25.13 लाख पेंशनभोगियों और पेंशनभोगी परिवारों को लाभ होगा। इनमें 4.52 लाख नए लाभार्थी शामिल हैं।

    यह भी पढे़ंः Chittorgarh: वन रैंक वन पेंशन से लेकर उदयपुर हत्याकांड तक, PM Modi ने कांग्रेस को घेरा; पढ़ें 10 बड़ी बातें

    सरकार ने साल 2015 में जारी की थी अधिसूचना

    सरकार ने वर्ष 2015 में ओआरओपी योजना लागू करने की अधिसूचना जारी की थी। इसमें प्रत्येक पांच वर्ष में पेंशन की समीक्षा करने का प्रविधान किया गया था।

    यह भी पढ़ेंः महिला सैनिकों को मिला दिवाली उपहार, सेना में सभी रैंक को एक समान अवकाश का अधिकार; रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी हुई सूचना

    comedy show banner
    comedy show banner