Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक-चीन हो जाओ सावधान, अब भारत में ही बनेंगे पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान; राजनाथ ने मेगा प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 27 May 2025 01:01 PM (IST)

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना के लिए पांचवीं पीढ़ी के एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) को स्वदेशी रूप से विकसित करने के मेगा प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। यह भारत की वायु शक्ति क्षमता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस परियोजना के तहत मीडियम वेट डीप पेनेट्रेशन फाइटर जेट विकसित किए जाएंगे जो भारत की रक्षा प्रणाली को मजबूत करेंगे।

    Hero Image
    Fifth Generation Fighter Jets राजनाथ सिंह ने लड़ाकू विमानों पर लिया बड़ा फैसला। (फोटो-एएनआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारत-पाक में तनाव के बाद से केंद्र सरकार ने देश के रक्षा बेड़े को और मजबूत करने की ठान ली है। इसके लिए सरकार द्वारा रक्षा बजट में अतिरिक्त पैसा देने की बात भी सामने आई है। इस बीच भारत अपनी हथियार प्रणाली को भी मजबूत कर रही है, जिसके लिए राजनाथ सिंह ने आज एक बड़ा फैसला लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ सिंह का बड़ा कदम

    इसी के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक बड़ा कदम उठाया। रक्षा मंत्री ने भारतीय वायुसेना के लिए पांचवीं पीढ़ी के स्वदेशी डीप पेनेट्रेशन एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट फाइटर प्लेन को विकसित करने के लिए एक मेगा प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। इसे लागू करने के लिए "निष्पादन मॉडल" को मंजूरी दे दी गई है।

    मीडियम वेट डीप पेनेट्रेशन फाइटर जेट होंगे विकसित

    भारत अपनी वायु शक्ति क्षमता को बढ़ाने के लिए एडवांस्ड स्टील्थ फीचर्स के साथ मीडियम वेट डीप पेनेट्रेशन फाइटर जेट विकसित करने की महत्वाकांक्षी एएमसीए परियोजना पर काम कर रहा है।

    भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने और एक मजबूत घरेलू एयरोस्पेस औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) प्रोग्राम निष्पादन मॉडल को मंजूरी दे दी है।

    क्या है स्टील्थ फाइटर जेट?

    AMCA भारत का स्वदेशी पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट है। ये स्वदेशी तो है, लेकिन कई अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है। इसमें रडार से बचने की क्षमता, बेहतरीन हथियार प्रणाली और सेंसर हैं।