गुजरात: राजकोट में SUV पलटने से इंजीनियरिंग के तीन छात्रों की मौत, 8 लोग घायल
गुजरात के राजकोट में एक दुखद सड़क दुर्घटना में तीन इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। हादसा जसदण तालुका के पास हुआ जब छात्रों का समूह दीव छुट्टियां मनाने जा रहा था। एसयूवी के पलटने से नरेश कोडावती मोती हर्ष और अफरीद सैयद की जान चली गई जो आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के राजकोट में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें हाइवे पर एक एसयूवी पलटने से इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौत हो गई और 8 घायल हो गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, हादसा जसदण तालुका के जंगवाड़ गांव के पास देर रात करीब 1.30 बजे हुआ, जब छात्रों का एक ग्रुप छुट्टियां मनाने दीव जा रहा था।
SUV पलटने से 3 छात्रों की मौत
अटकोट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर आरएस सकारिया ने बताया कि मृतकों की पहचान नरेश कोडावती, मोती हर्ष और अफरीद सैयद के रूप में हुई है, जो सभी आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे।
उन्होंने कहा, "राजकोट स्थित आरके विश्वविद्यालय के 12 छात्रों का एक समूह छुट्टियां मनाने के लिए किराए की एक एसयूवी में तटीय शहर दीव जा रहा था।"
मोड़ पर गाड़ी कंट्रोल नहीं कर पाया छात्र
अधिकारी ने बताया कि गाड़ी चला रहे एक छात्र ने एक मोड़ पर गाड़ी से कंट्रोल खो दिया, जिससे गाड़ी हाईवे पर पलट गया और उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। आठ घायल छात्रों में से दो की हड्डी टूट गई और उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए राजकोट सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- 7 साल पहले हुआ था हादसा, अब शख्स को मिलेगा 13 लाख का मुआवजा; ठाणे की ट्रिब्यूनल ने सुनाया फैसला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।