Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में राजीव प्रताप का जलवा कायम, जीता चुनाव; भाजपा नेता संजीव बाल्यान हारे

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 13 Aug 2025 07:03 AM (IST)

    राजीव प्रताप रूडी ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के प्रबंधन में अपना 25 साल पुराना दबदबा बरकरार रखा है। उन्होंने अपने साथी भाजपा नेता संजीव बालियान को इस बेहद कड़े मुकाबले वाले चुनाव में मात दी। इस चुनाव में भाजपा के अमित शाह और कांग्रेस की सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि यह एक खूबसूरत अनुभव है।

    Hero Image
    कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में राजीव प्रताप रूडी ने मारी बाजी (फाइल फोटो)

     पीटीआई, नई दिल्ली। राजीव प्रताप रूडी ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के प्रबंधन में अपना 25 साल पुराना दबदबा बरकरार रखा है। उन्होंने अपने साथी भाजपा नेता संजीव बालियान को इस बेहद कड़े मुकाबले वाले चुनाव में मात दी। इस चुनाव में भाजपा के अमित शाह और कांग्रेस की सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूडी ने 100 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की

    अपने समर्थकों के जश्न के बीच, रूडी ने आधी रात के बाद पत्रकारों को बताया कि उन्होंने 100 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है और उनके पैनल के सदस्य, जो अलग-अलग पार्टियों से थे, ने भी जीत दर्ज की है।

    यह एक खूबसूरत अनुभव है- रूडी

    रूडी ने पत्रकारों से कहा कि यह सभी सांसदों और उन सभी लोगों के लिए एक शानदार जीत है जो वोट देने आए थे और पिछले दो दशकों से टीम के अथक प्रयासों का समर्थन किया... यह एक खूबसूरत अनुभव है।

    अमित शाह और जेपी नड्डा ने डाला था वोट

    भाजपा के केंद्रीय मंत्री शाह और जेपी नड्डा और कांग्रेस की सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सहित विभिन्न दलों के प्रमुख नेताओं ने मंगलवार को मतदान किया, जिसमें सत्तारूढ़ पार्टी के दो अनुभवी सदस्यों ने एक महत्वपूर्ण पद के लिए कड़ी टक्कर दी।

    रूडी पांच बार के सांसद

    वर्तमान सचिव (प्रशासन) रूडी, जो पांचवीं बार लोकसभा सांसद हैं, को दो बार लोकसभा सांसद रह चुके बाल्यान से कड़ी चुनौती मिली, लेकिन वे बड़े अंतर से जीत गए। अधिकारियों ने बताया कि कुल 1,295 वर्तमान और पूर्व सांसदों में से 680 से ज्यादा वैध वोट डाले गए, जिससे यह क्लब के पदाधिकारियों के चुनाव में अब तक के सबसे ज्यादा मतदानों में से एक बन गया।

    अमित शाह और जेपी नड्डा के अलावा पीयूष गोयल और किरण रिजिजू समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने भी मतदान किया, क्योंकि उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों को एकजुट करने के लिए जोरदार पैरवी की।

    रूडी का दबदबा, उन्होंने कई चुनाव निर्विरोध जीते हैं

    रूडी का दबदबा रहा है और उन्होंने कई चुनाव निर्विरोध जीते हैं, इससे पहले कि बाल्यान ने, लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे जैसे कुछ भाजपा नेताओं के समर्थन से प्रेरित होकर, बिहार के इस नेता की ताकत को परखने का फैसला किया।

    यह भी पढ़ें-  Kangana Ranaut ने जया बच्चन को बताया 'लड़ाकू', आम आदमी के साथ बदतमीजी करने पर हुईं आगबबूला