राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे के बाद दिल्ली सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे छात्र, कहा- सुरक्षा के कोई उपाय नहीं
ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से हुई तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। तीन छात्रों की मौत के बाद छात्र दिल्ली ...और पढ़ें

आईएएनएस, नई दिल्ली। ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से हुई तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। तीन छात्रों की मौत के बाद छात्र दिल्ली सरकार और एमसीडी की लापरवाही के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
घटना को सरकार की पूरी तरह से लापरवाही बताते हुए एक प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा कि एमसीडी कहती है कि यह एक आपदा है लेकिन मैं कहूंगा कि यह पूरी तरह से लापरवाही है। आधे घंटे की बारिश में घुटनों तक पानी भर जाता है। मेरे मकान मालिक ने बताया कि वह पिछले 10-12 दिनों से पार्षद से नाली साफ कराने की मांग कर रहे थे।
#WATCH | Delhi: Students continue to protest outside the coaching institute where three students lost their lives after the basement of the institute was filled with water yesterday pic.twitter.com/8JGEZ9Rl7o
— ANI (@ANI) July 28, 2024
जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए- छात्र
यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक दूसरे एक छात्र ने कहा, "हमारी मांग है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यहां बेसमेंट में खुली ये सभी चीजें अवैध रूप से संचालित की जा रही हैं और सुरक्षा के भी कोई उपाय नहीं हैं इसलिए इन सभी चीजों को रोका जाना चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए।"
वहीं, धरनास्थल पर प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने एडिशनल डीसीपी सचिन शर्मा पहुंचे। उन्होंने छात्रों से कहा कि हम आपको आश्वासन देते हैं कि कानूनी तौर पर जो भी संभव होगा हम करेंगे। हम मामले में जांच कर रहे हैं।
डीसीपी एम हर्षवर्द्धन ने हादसे की जानकारी दी
सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी एम हर्षवर्द्धन ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा, "कल शाम एक बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से कुछ लोगों के फंसे होने की खबर मिली। बचाव अभियान शुरू किया गया, जिसमें दिल्ली पुलिस और दिल्ली फायर सर्विस के साथ-साथ एनडीआरएफ भी शामिल थी। खोज और बचाव अभियान के बाद बेसमेंट से तीन शव बरामद किए गए। उन तीनों की पहचान कर ली गई है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।"

यूपी के अंबेडकर नगर की श्रेया यादव की मौत
उन्होंने कहा कि मरने वालों में श्रेया यादव यूपी के अंबेडकर नगर जिले की मूल निवासी हैं, तान्या सोनी का स्थायी पता तेलंगाना है और केरल के एर्नाकुलम निवासी निविन दल्विन हैं। हमने कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
कोचिंग सेंटर का मालिक और समन्वयक गिरफ्तार
डीसीपी ने आगे कहा कि यह मामला कोचिंग संस्थान और इमारत के प्रबंधन और उन लोगों के खिलाफ है जो उस जगह के नाले के रखरखाव के लिए जिम्मेदार थे। हमने कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को हिरासत में ले लिया है। जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
.jpg)
राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक घुसा पानी
बता दें कि ओल्ड राजेंद्र नगर के राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी घुस जाने से दो महिला और एक पुरुष यूपीएससी अभ्यर्थी की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य कई घंटों तक फंसे रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।