Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: फेसबुकिया प्यार का खूनी अंत...600km ड्राइव कर प्रेमी से मिलने पहुंची महिला और लवर ने कर दिया ये कांड

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 05:48 PM (IST)

    राजस्थान के झुंझुनू की रहने वाली आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक मुकेश कुमारी की हत्या उसके प्रेमी मनाराम ने कर दी। दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी और वे शादी करना चाहते थे। मनाराम का तलाक लंबित होने के कारण उनमें झगड़े होते थे। 10 सितंबर को मुकेश बाड़मेर में मनाराम के घर पहुंची जहाँ उनके रिश्ते का खुलासा हुआ।

    Hero Image
    फेसबुक प्यार बना खूनी शादी के विवाद में महिला की हत्या (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के झुंझुनू की रहने वाली 37 वर्षीय मुकेश कुमारी की हत्या उसके प्रेमी ने कर दी। मुकेश आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक थी और करीब 10 साल पहले पति से अलग हो चुकी थी। वह 600km दूर बाड़मेर तक कई बार कार से अपने प्रेमी से मिलने जाती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, अक्टूबर 2023 में उनकी फेसबुक पर बाड़मेर के एक शिक्षक मनाराम से मुलाकात हुई थी। दोनों का रिश्ता गहराता गया और मुलाकातें बढ़ती गई। लेकिन शादी को लेकर दोनों के बीच झगड़े भी होने लगे। मनाराम का तलाक अभी अदालत में लंबित था, जबकि मुकेश तलाकशुदा थी।

    जल्दी शादी करना चाहती थी मुकेश

    मुकेश चाहती थी कि शादी जल्द से जल्द हो। इस बात पर कई बार दोनों में कहासुनी हो चुकी थी। 10 सितंबर को मुकेश अपनी कार से झुंझुनू से बाड़मेर में मनाराम के गांव पहुंची। उन्होंने गांववालों से रास्ता पूछा और सीधे मनाराम के घर पहुंच गई। वहां उन्होंने परिवार को अपने रिश्ते के बारे में बताया।

    यह सुनकर मनाराम नाराज हो गया और पुलिस तक बात पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को समझाया और कहा कि आपसी बात कर मामले को सुलझाएं। उसके बाद मनाराम ने मुकेश को बातचीत का भरोसा दिया और शाम को दोनों मिले और इसी दौरान बड़ा हादसा हो गया।

    लोहे के रॉड से किया हमला

    आरोप है कि मनाराम ने गुस्से में लोहे के रॉड से मुकेश के सिर पर वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद मनाराम ने मुकेश के शव को उसकी कार की ड्राइविंग सीट पर बैठाया और कार को सड़क किनारे लगा दिया। वह चाहता था कि घटना सड़क हादसा लगे।

    मामले की जांच जारी

    लेकिन पुलिस को शक हुआऔर जब फोन की लोकेशन देखी गई तो दोनों एक ही जगह पाए गए। पूछताछ में मनाराम टूट गया और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हथियार की जांच हो रही है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है।

    'मैंने बार-बार कहा हमें पास के अस्पताल ले चलो, फिर भी...', BMW हादसे में घायल अधिकारी की पत्नी का बड़ा बयान