Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के भीलवाड़ा में स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल की पिटाई, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने वाइस प्रिंसिपल की पिटाई की क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर बच्चों से कहा कि भगवान की कोई उपस्थिति नहीं होती। शिक्षा विभाग ने दोनों को जांच पूरी होने तक स्कूल से हटा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    राजस्थान के भीलवाड़ा में स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल की पिटाई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बागौर थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल में धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में बच्चों के स्वजन और ग्रामीणों ने स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल की पिटाई कर दी। आरोप था कि वाइस प्रिंसिपल ने बच्चों से कहा कि भगवान की कोई उपस्थिति नहीं होती, तस्वीर नहीं बनानी और चोटी नहीं रखनी चाहिए, जिससे धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला बन गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बच्चों ने गुरुवार को यह शिकायत अपने स्वजन को दी। इसके बाद शुक्रवार सुबह स्वजन और ग्रामीण स्कूल पहुंचे। विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोशित लोगों ने वाइस प्रिंसिपल की पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रिंसिपल को बचाया।

    शिक्षा विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रिंसिपल श्यामलाल सेन और वाइस प्रिंसिपल रणवीर सिंह दोनों को जांच तक स्कूल से हटाकर मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है।

    दोनों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

    थानाधिकारी भंवर लाल जाट ने बताया कि वाइस प्रिंसिपल पांचवी से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाते थे। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले दो-तीन दिन से बच्चों को धार्मिक भावनाओं के खिलाफ शिक्षा दी जा रही थी और तिलक लगाने या कलावा बांधने से भी रोका गया। सीबीईओ सत्यनारायण नागर ने कहा कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Khatu Shyam Ji: खाटू श्याम जाने का बना रहे हैं मन, तो जरूर ध्यान रखें ये बातें