Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राजस्थान में दो सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत, कोटा और जयपुर में हुआ दर्दनाक हादसा

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 06:06 AM (IST)

    राजस्थान में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की जान चली गई। बारां जिले में कोटा-शिवपुरी राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर एक कार और पिकअप की टक्कर में लखनऊ गोरखपुर और दिल्ली के चार निवासियों की दुखद मौत हो गई। वहीं जयपुर में आगरा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

    Hero Image
    राजस्थान में जयपुर और बारां में 6 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जेएनएन, जयपुर। राजस्थान में शनिवार रात दो सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। कोटा-शिवपुरी राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर बारां जिले में कार से पिकअप वाहन की टक्कर हो गई।

    इस घटना में जिसमें लखनऊ निवासी नमन कुमार चतुर्वेदी व जया शर्मा, गोरखपुर निवासी अंशिका मिश्रा और दिल्ली निवासी राहुल प्रकाश की मौत हो गई।

    बेकाबू ट्रक ने दो को रौंदा

    उधर, जयपुर में आगरा से आ रहे बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया, जिसमें आगरा के किरावली निवासी विष्णु कुमार और राजन सिंह की मौत हो गई।

    दोनों पंक्चर टायर की मरम्मत के लिए रुके थे। पुलिस के अनुसार विष्णु कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल राजन सिंह को आरबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें